CSK Captaincy Change: ऋतुराज गायकवाड़ 2 साल से जानते थे, फिर भी एमएस धोनी क… – भारत संपर्क

ऋतुराज गायकवाड़ का साथ देने और उन्हें गाइड करने के लिए एमएस धोनी पूरे सीजन मौजूद रहेंगे.Image Credit source: PTI
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत ऐसी होगी. चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स अपने प्रदर्शन से एक दिन पहले किसी और कारण से ही चर्चा में रहेगी. उम्मीदें तो टॉस के दौरान एमएस धोनी को सिक्का उछालते हुए और फिर नए सीजन की शुरुआत में पहली बार बोलते हुए देखने और सुनने की थी लेकिन अब बातें धोनी के आखिरी सीजन की संभावना को लेकर होने लगी हैं. कारण तो अब सब जानते ही हैं- आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान धोनी ने चेन्नई को आगे ले जाने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी. लेकिन धोनी ने किस वक्त ऐसा करने की सोची और कैसे युवा बल्लेबाज को ये बात बताई?
दो साल पहले बिल्कुल इसी तरह धोनी ने सीजन शुरू होने से दो दिन पहले अचानक ही चेन्नई की कप्तानी छोड़कर रवींद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया था. तब इस फैसले के बारे में फ्रेंचाइजी अधिकारियों ने बताया था कि वो धोनी का फैसला था और उन्होंने ही जडेजा को इस भूमिका के लिए चुना था. इस बार भी स्थिति कुछ अलग नहीं थी, बल्कि CSK के सीईओ काशी विश्वनाथ ने तो यहां तक कहा कि उन्हें भी ऐलान होने से कुछ ही देर पहले इसके बारे में पता चला था.
सुबह-सुबह फैसले का किया ऐलान
तो आखिर धोनी ने कब और कैसे इस फैसले के बारे में ऋतुराज समेत पूरी फ्रेंचाइजी को बताया? अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गुरुवार 21 मार्च की सुबह ही धोनी ने इसके बारे में चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग, स्क्वॉड और फिर फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट को इसके बारे में बताया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धोनी ने सुबह नाश्ते के वक्त पहले कोच और स्क्वॉड को कप्तानी में बदलाव के इस फैसले के बारे में बताया और फिर फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट को फोन पर अपने फैसले की जानकारी दी.
“Feels Good! It’s a privilege!” – Captain Rutu 🗣️🦁 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/HPyWuEajIg
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2024
ऋतुराज को 2 साल से पता था
यहां तक कि ऋतुराज गायकवाड़ को भी नहीं पता था कि धोनी अचानक इस सीजन के शुरू होने से पहले ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप देंगे. CSK के सीईओ विश्वनाथ ने जरूर मीडिया से बात करते हुए ये बताया कि ऋतुराज को पिछले 2 साल से इस रोल के लिए तैयार किया जा रहा था लेकिन खुद महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान गायकवाड़ के लिए अचानक ये जिम्मेदारी मिलना चौंकाने वाला था.
इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि धोनी ने ऋतुराज को 2022-23 में विजय हजारे ट्रॉफी सीजन के दौरान बताया था उनके बाद वो ही आगे चलकर CSK की कप्तानी संभालेंगे. ऐसे में जब ऋतुराज नए सीजन की तैयारियों के लिए टीम के साथ चेन्नई में जुड़ने के लिए निकले तो उन्हें पता था कि वो ही धोनी के बाद टीम की कमान संभालेंगे लेकिन 27 साल के इस ओपनिंग बैटर को नहीं पता था कि 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नए सीजन के पहले ही मैच में उन्हें ये जिम्मेदारी मिल जाएगी.
कप्तानी का है काफी अनुभव
वैसे गायकवाड़ के पास कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है. वो पिछले 2-3 साल से हर फॉर्मेट में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम की कमान संभाल चुके हैं. साथ ही पिछले साल उन्हें एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी दी गई थी, जहां टी इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही पिछले साल ही उन्हें एक दौरे पर टीम इंडिया का उप-कप्तान भी बनाया गया था. सेकिन इनमें सेट किसी भी टीम के साथ उनकी कप्तानी पर ऐसी नजरें नहीं रहीं, जैसी अब चेन्नई की कमान संभालते हुए रहेगी. ऋतुराज के लिए राहत की बात ये है कि उन्हें गाइड करने के लिए धोनी अभी भी टीम में रहेंगे.