चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क

0
चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क

वंश बेदी मैच के दौरान सोते हुए दिखेImage Credit source: Screenshot/JioHotstar
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन लगातार खराब साबित हो रहा है. इस सीजन की शुरुआत में ही टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है. मगर तीसरी हार के दौरान जो नजारा देखने को मिला, उसने सबको चौंका दिया. अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई को 25 रन से शिकस्त मिली. मगर जिस अंदाज में इस मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी हुई, उसे देखकर फैंस तो बेहद निराश दिखे लेकिन टीम का ही एक खिलाड़ी मैच के बीच डगआउट में सोता हुआ नजर आया.
शनिवार 5 अप्रैल को चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मेजबान टीम की बल्लेबाजी एकदम फीकी साबित हुई. दिल्ली की ओर से मिले 184 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम की शुरुआत ही खराब रही थी और लगातार विकेट गिरते रहे. बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए तेज-तर्रार बैटिंग की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दिल्ली की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने चेन्नई के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे.
CSK का खिलाड़ी ही सो गया
ऐसे में जब दिल्ली अपना दबदबा बना रही थी और चेन्नई के बल्लेबाज रनों के लिए तरस रहे थे, उस वक्त स्टेडियम में बैठे चेन्नई के फैंस हताश हो रहे थे. मगर चेन्नई के ही युवा खिलाड़ी वंश बेदी तो टीम की बैटिंग से बेहद बोर होते दिखे और बीच में ही सो गए. जी हां, मैच के दौरान जब कैमरा चेन्नई के डगआउट की ओर गया तो रवींद्र जडेजा के बगल में बैठे वंश बेदी सोते हुए नजर आए. कुछ सेकेंड्स के बाद कैमरा की नजर तो वहां से हट गई लेकिन वंश की ये फोटो इतनी देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Vansh Bedi is all CSK fans while watching them bat 🙂 pic.twitter.com/no9q1n4KtV
— Sai Vamshi💛 (@me_Nobitha) April 5, 2025

I wanna be as unbothered as vansh bedi is pic.twitter.com/XaiYy6OuIG
— shruti ✿ (@lostshruu) April 5, 2025

चेन्नई की बैटिंग में भी दिखी सुस्ती
वंश की इस हालत ने एक तरह से मुकाबले में चेन्नई की बैटिंग को भी बयां कर दिया. दिल्ली से मिले 184 रन के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश में चेन्नई ने 11वें ओवर तक सिर्फ 74 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां तक कि जल्दी बैटिंग करने आए एमएस धोनी भी टीम की बैटिंग में कोई जान नहीं डाल सके. धोनी और विजय शंकर ने पूरे 20वें ओवर तक बल्लेबाजी की और 84 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 57 गेंदें खर्च की. दोनों की बल्लेबाजी इतनी सुस्त थी की 11वें ओवर से 20वें ओवर के बीच कुल 6 बाउंड्री ही लगा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क