CSK vs KKR: एमएस धोनी के साथ हुई बेईमानी? आउट दिए जाने के फैसले पर मचा बवाल – भारत संपर्क

0
CSK vs KKR: एमएस धोनी के साथ हुई बेईमानी? आउट दिए जाने के फैसले पर मचा बवाल – भारत संपर्क

Ms Dhoni Wicket Contro PtiImage Credit source: PTI
आईपीएल 2025 में कप्तान के रूप में एमएस धोनी की वापसी अच्छी नहीं रही और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में वो अपने बल्ले का जलवा दिखाने में नाकाम रहे. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले महानतम कप्तान धोनी के नेतृत्व में भी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी में कुछ सुधार नहीं आया. मगर खुद धोनी भी इस बार कुछ नहीं कर सके और सस्ते में निपट गए. हालांकि, जिस तरह से वो आउट हुए, उसने विवाद खड़ा कर दिया.
चेपॉक में शुक्रवार 11 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले के साथ धोनी की बतौर कप्तान करीब 683 दिनों बाद आईपीएल में वापसी हुई. इस सीजन में पहले ही 5 में से 4 मैच लगातार हार चुकी चेन्नई की उम्मीद थी कि धोनी की कप्तान के रूप में वापसी से टीम में फिर नई ऊर्जा आएगी और खिलाड़ियों का जोश बढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक बार फिर बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया. यहां तक कि धोनी भी इस बार बल्ले से टीम के लिए कोई योगदान नहीं दे सके.
हालांकि, धोनी जिस तरह से आउट हुए, उसने सवाल खड़े कर दिए. पहले बल्लेबाजी कर रहे चेन्नई ने 15वें ओवर में ही सिर्फ 72 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में एक बार फिर धोनी 9वें नंबर पर ही बैटिंग के लिए आए. फैंस को उम्मीद थी कि धोनी कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को संभालेंगे लेकिन अगले ओवर में ही वो भी आउट हो गए. एक बार फिर स्पिनर सुनील नरेन ने उनका शिकार किया. 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी के खिलाफ LBW की अपील हुई, जिस पर अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया.
धोनी ने तुरंत ही DRS ले लिया और यहीं पर सारा विवाद हुआ. थर्ड अंपायर ने फैसला लेने के लिए स्नीकोमीटर की मदद ली गई तो उसमें दिखा कि जब गेंद धोनी के बल्ले के करीब थी तो स्नीकोमीटर पर कुछ हरकत होती हुई दिखी. इससे ऐसा लगा कि धोनी को राहत मिल जाएगी और वो आउट होने से बच जाएंगे. लेकिन जैसे ही अंपायर ने कहा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, सब हैरान रह गए. इसके बाद बॉल ट्रैकिंग में तो साफ था कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी और इसलिए उन्हें आउट दे दिया गया. धोनी 4 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बना सके.
(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये है असली मानवता! शख्स ने हिरण के बच्चे की बचाई जान, VIDEO देख खुश हो गए लोग| Parallel Web Systems: Elon Musk ने किया था बाहर, अब पराग अग्रवाल ने शुरू किया AI… – भारत संपर्क| बैठक में व्लादिमीर पुतिन का दिमाग पढ़ने के लिए ट्रंप किसके संपर्क में थे? – भारत संपर्क| Balma Bada Nadaan 2 Trailer: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर रिलीज,… – भारत संपर्क| वाह यूपी पुलिस! महिलाओं का गला पकड़ा, लाठियों से पीटा; सड़क पर दिखाई बर्बरत… – भारत संपर्क