CSK VS RCB, IPL 2024: चेन्नई ने खोला जीत से खाता, बेंगलुरू चेपॉक में फिर ढे… – भारत संपर्क

0
CSK VS RCB, IPL 2024: चेन्नई ने खोला जीत से खाता, बेंगलुरू चेपॉक में फिर ढे… – भारत संपर्क

IPL 2024: चेन्नई ने बेंगलुरु को हराया (PC-PTI)
IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हरा दिया. चेपॉक के मैदान पर आरसीबी ने सीएसके को बड़ा लक्ष्य दिया लेकिन वो इस टीम को रोक नहीं सकी. चेन्नई ने 8 गेंद पहले ही मैच जीत लिया. चेन्नई के टॉप ऑर्डर में सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया. गायकवाड़ 15 रन बनाकर आउट हुए लेकिन रचिन रवींद्र 15 गेंदों में 37 रन बनाने में कामयाब रहे. रहाणे ने 19 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली. डैरेल मिचेल ने भी 22 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने भी कमाल की बैटिंग कर मैच को फिनिश कर दिया. दुबे ने नाबाद 34 और जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कप्तान डुप्लेसी ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी. 4.3 ओवर तक टीम का स्कोर 41 रनों तक पहुंच गया. खुद कप्तान साहब भी 35 रन तक पहुंच गए लेकिन इसके बाद शुरू हुआ विकेटों का पतझड़. डुप्लेसी को मुस्तिफिजुर रहमान ने आउट किया और इसके बाद वो उसी ओवर में रजत पाटीदार का विकेट ले गए. पाटीदार खाता ही नहीं खोल पाए. अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर निपटा दिया.

Talk about living upto the Impact Player tag! 👏 👏
That was one fine knock from Shivam Dube in the chase! 👌 👌
Scorecard ▶️ | #CSKvRCB | @IamShivamDube | @ChennaiIPL pic.twitter.com/207zz2Jz8l
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024

विराट-ग्रीन भी नहीं टिके
विराट और ग्रीन से पारी संभालने की उम्मीद थी लेकिन मुस्फिजुर ने वो भी नहीं होने दिया. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 12वें ओवर में पहले विराट कोहली को आउट किया और इसके बाद वो कैमरन ग्रीन का भी विकेट ले गए. आरसीबी ने 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद युवा विकेटकीपर अनुज रावत ने 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. उनका साथ दिया दिनेश कार्तिक ने जिन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई और इसी के दम पर आरसीबी 173 रनों तक पहुंची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव