CT 2025: पाकिस्तानी बॉलर ने 9 गेंदों में ही किया जादू, टीम इंडिया के लिए भी… – भारत संपर्क

0
CT 2025: पाकिस्तानी बॉलर ने 9 गेंदों में ही किया जादू, टीम इंडिया के लिए भी… – भारत संपर्क

अबरार अहमद ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला विकेट लिया. (File Photo)Image Credit source: PTI
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो गई. कराची के नेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट के इस पहले मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को जल्दी-जल्दी झटके दे दिए थे लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी अबरार अहमद ने. पाकिस्तान के इस युवा लेग स्पिनर ने न्यूजीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे को आउट किया और इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला विकेट इस पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम रहा. मगर इस उपलब्धि से ज्यादा चर्चा अबरार ने अपनी उस गेंद के कारण बटोरी, जिसने कॉनवे को पवेलियन लौटाया.
कराची में बुधवार 19 नवंबर को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बल्लेबाजी से आगाज किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पारी के आठें ओवर में ही स्पिनर अबरार अहमद ने ओपनर डेवन कॉनवे का विकेट हासिल कर लिया. अबरार के लिए ये विकेट कई मायनों में खास था. एक तो ये इस टूर्नामेंट का पहला विकेट था और दूसरा वो पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रहे थे और अपनी नौवीं गेंद पर ही उन्होंने ये विकेट हासिल कर लिया.
अब बात अबरार के विकेट की. पारी के छठे ओवर में ही पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को हटाकर स्पिनर अबरार को गेंदबाजी के लिए लगाया और सबको चौंका दिया. अबरार ने इस फैसले को सही साबित किया और अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कॉनवे को क्लीन बोल्ड कर दिया. अबरार की गेंदों को शुरुआत से ही टर्न मिलने लगा था और इसके जाल में ही फंसाकर उन्होंने कॉनवे को आउट किया. असल में कॉनवे मिडिल स्टंप पर पड़ी अबरार की गुगली को समझ ही नहीं पाए और उसे डिफेंड करने की कोशिश में बुरी तरह चूक गए. गेंद उनके बल्ले को छकाते हुए ऑफ स्टंप को उड़ा ले गई और कॉनवे सिर्फ देखते रह गए.
अबरार की ऐसी शुरुआत ने न्यूजीलैंड को तो मुश्किल में डाला ही लेकिन टीम इंडिया के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है. असल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जिसमें टीम इंडिया भी है. पाकिस्तान का अगला मैच भारत के खिलाफ ही है, जो 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. ऐसे में अगर अबरार ऐसी ही गेंदबाजी भारत के खिलाफ भी करते हैं, तो टीम इंडिया के लिए परेशानी हो सकती है क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को रिस्ट स्पिनर के खिलाफ मुश्किल में देखा गया है. ऐसे में भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क