CTET Admit Card 2024 आज हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड | CTET Admit Card 2024…


सीटीईटी 2024 जुलाई सेशन की परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा.Image Credit source: freepik
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज, 4 जुलाई को सीटीईटी 2024 जुलाई सेशन की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप सीबीएसई ने पहले ही जारी कर दिया है.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 जुलाई सेशन की परीक्षा का आयोजन देश भर में सीबीएसई की ओर से 7 जुलाई को किया जाएगा. एग्जाम से तीन दिन पहले हाॅल टिकट जारी किया जाएगा. अब सीटीईटी का प्रणाम पत्र आजीवन मान्य होगा.
CTET Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- CTET जुलाई 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लाॅगिन करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. CTET परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि पेपर 2 जूनियर शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है.पेपर 1 में पांच सेक्शन होंगे, जिनमें से प्रत्येक 30 नंबरों का होगा. कुल मिलाकर पेपर 150 अंकों का होगा. पांच सेक्शन में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1, भाषा 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन शामिल हैं.
एडमिट कार्ड में क्या होगी डिटेल?
CTET एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का विवरण होगा जैसे कि परीक्षा केंद्र का नाम, पेपर का समय और अन्य. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक प्रति, एक वैध फोटो पहचान पत्र एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना होगा. अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें – नीट यूजी 2024 री-टेस्ट का रिजल्ट घोषित