CTET Answer Key 2024: जल्द जारी होगा सीटीईटी का आंसर-की, जानें रिजल्ट कब होगा…

0
CTET Answer Key 2024: जल्द जारी होगा सीटीईटी का आंसर-की, जानें रिजल्ट कब होगा…
CTET Answer Key 2024: जल्द जारी होगा सीटीईटी का आंसर-की, जानें रिजल्ट कब होगा घोषित?

CTET परीक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी?Image Credit source: Getty Images

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) जल्द ही सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का आंसर-की जारी करेगा. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वो आंसर-की सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पेपर II की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक थी, जबकि पेपर I की परीक्षा शाम की शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.

माना जा रहा है कि प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही ओएमआर आंसर शीट के साथ जारी की जाएगी और आंसर को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो खोला जाएगा. किसी भी उत्तर के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. उम्मीदवार ध्यान दें, सिर्फ निर्धारित समय सीमा के भीतर भेजे गए ऑब्जेक्शन पर ही विचार किया जाएगा और बिना प्रोसेसिंग फीस या किसी अन्य माध्यम से जमा की गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी.

उम्मीदवारों द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज कराने के बाद सब्जेक्ट एक्सपर्ट सभी आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और फाइनल आंसर-की तैयार करेंगे. रिजल्ट की घोषणा फाइनल आंसर-की के आधार पर ही की जाएगी. अगर कोई आपत्ति वैलिड और स्वीकार की जाती है तो रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार को प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें

CTET Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की?

  • जब आंसर-की जारी हो जाए, तो सबसे पहले तो सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर सीटीईटी आंसर-की 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • अब प्रोविजनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
  • आंसर-की की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.

CTET 2024 Result: कब आएगा रिजल्ट?

सीटीईटी 2024 रिजल्ट की घोषणा अगले साल यानी जनवरी 2025 के अंत तक हो सकती है. सीटीईटी स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल अंक, रैंक और अन्य जरूरी डिटेल्स शामिल होंगे.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 3 बार की आत्महत्या की कोशिश, अब बनीं महाराष्ट्र की पहली ट्रांस वुमन फॉरेस्ट गार्ड, कौन हैं विजया वसावे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सदस्य परिचय षष्‍ठ्म विधानसभा – Bharat Sampark news – भारत संपर्क न्यूज़ …| रिटायरमेंट के बाद अश्विन को मिलेगा सबसे बड़ा तोहफा? ये सम्मान देने की उठी मा… – भारत संपर्क| तलाक की इस दुनिया में मिले सच्चे कपल, आखिरी सांस तक पत्नी ने साथ देकर बता दिया क्या…| देवास: दूध डेयरी में लगी आग, दूसरी मंजिल तक फैली… जिंदा जल गए पति-पत्नी औ… – भारत संपर्क| *जिले में भाजपा मंडल अध्यक्षों की हुई घोषणा ,देखिए किनको किनको मिली…- भारत संपर्क