CUET UG-PG 2025 में होंगे कई बड़े बदलाव, UGC चेयरमैन ने दिए संकेत

0
CUET UG-PG 2025 में होंगे कई बड़े बदलाव, UGC चेयरमैन ने दिए संकेत
CUET UG-PG 2025 में होंगे कई बड़े बदलाव, UGC चेयरमैन ने दिए संकेत

CUET UG-PG परीक्षा.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) जल्द ही 2025 में स्नातक (CUET-UG) और स्नातकोत्तर (CUET-PG) कार्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में कई बड़े बदलाव करने वाला है. विशेषज्ञ समिति की समीक्षा के बाद इसमें कई बदलाव किए जाने की संभावना है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि संशोधित दिशा-निर्देशों का विवरण देते हुए एक मसौदा प्रस्ताव जारी करेगा.

इस प्रस्ताव का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया और संरचना में सुधार करना है. इस प्रस्ताव के साथ, UGC छात्रों के माता-पिता, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों को इस पर अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव देने के लिए आमंत्रित करेगा.

जगदीश कुमार ने कहा कि पिछले वर्षों में मिली प्रतिक्रिया के आधार पर सीयूईटी देने वाले छात्रों के लिए परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार करने का निर्णय लिया गया है. इसी उद्देश्य यूजीसी ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है.

ये भी पढ़ें

विशेषज्ञ समिति के सुझावों पर हुई बैठक

उन्होंने कहा कि समिति की ओर से इसकी संरचना, परीक्षा की अवधि, प्रश्नपत्रों की संख्या, पाठ्यक्रम जैसी परीक्षा के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया गया है. आयोग ने हाल में एक बैठक में इस समिति द्वारा दी गई सुझावों पर विचार किया है.

आयोग ने परीक्षा की संरचना, पेपरों की संख्या, परीक्षा अवधि, पाठ्यक्रम संरेखण और परिचालन रसद की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया थाय समिति की सिफारिशों पर विचार करने के बाद, UGC ने इसकी प्रभावकारिता और दक्षता में सुधार के लिए परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव लागू करने की योजना बनाई है.

2022 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट हुआ था शुरू

2022 में, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों, प्रमाणपत्रों, प्रमाणन पाठ्यक्रमों और शोध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) शुरू किया.

इस परीक्षा को शुरू करने का उद्देश्य संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया को मानकीकृत करना था, जिससे विभिन्न शैक्षिक पृष्ठभूमि के छात्रों को समान अवसर मिल सके.

2023 में 283 विश्वविद्यालयों ने CUET को अपनाया, जिसमें 13 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया. विश्वविद्यालयों को इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करके, CUET ने प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है, अलग-अलग कट-ऑफ अंकों पर निर्भरता को कम किया है और प्रणाली को ज़्यादा पारदर्शी और तकनीक-संचालित बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क