CUET UG 2024: बीएफए की आंसर की में 23 जवाब गलत, छात्रा ने कहा कितनी दर्ज कराएं…

0
CUET UG 2024: बीएफए की आंसर की में 23 जवाब गलत, छात्रा ने कहा कितनी दर्ज कराएं…
CUET UG 2024: बीएफए की आंसर-की में 23 जवाब गलत, छात्रा ने कहा- कितनी दर्ज कराएं आपत्ति

सीयूईटी यूजी की आंसर-की 7 जुलाई को जारी की गई थी. Image Credit source: freepik

नीट यूजी के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी यूजी परीक्षा आंसर-की मामले में विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है. एनटीए की ओर से जारी सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की में भारी कमियां हैं. जारी आंसर-की में कई विषयों के 20 से अधिक जवाब गलत हैं. अब इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं. वहीं अभिभावकों का आरोप है कि जब गलती एजेंसी की ओर से हुई है, तो हम पैसे क्यों भरे.

टीवी9 ने सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में शामिल छात्रा अर्पिता से बात की, जिन्होंने मई में आयोजित इस परीक्षा में बीएफए यानी बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का पेपर दिया था. आंसर की आने के बाद जब उन्होंने अपने जवाब से आंसर की का मिलान किया तो उनके होश उड़ गए. करीब 23 सवालों के जवाब जो उन्होंने सही दिए थे. वह एनटीए NTA की ओर से जारी आंसर-की में गलत हैं. NTA की आंसर की से 23 जवाब मेल नहीं खाते हैं.

नहीं दर्ज कराई आपत्ति

अर्पिता का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है, जिसको देखा जाना चाहिए. इस से उनके भविष्य में असर पड़ेगा और उन्हें अच्छा कॉलेज नहीं मिल पाएगा, नेगेटिव मार्किंग होगी. दूसरी बात यह भी है कि हर सवाल को रीचेक करती हूं तो प्रति प्रश्न 200 रुपए देने होंगे.

उन्होंने कहा कि इस तरह से मुझे 4600 रुपए देने होंगे जो हमारे लिए संभव नहीं है. इसीलिए मैंने रीचेक के लिए अप्लाई ही नहीं किया और किस्तम के भरोसे बैठी हूं. अर्पिता और उनका परिवार अब उदास है और सरकार से न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है. उनका कहना है कि मेरे जैसे न जाने कितने ही छात्रों का भविष्य इस प्रकार से अधर में अटका हुआ दिखता है.

कितने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा?

डीयू, जेएनयू और बीएचयू सहित कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा में पास होना अनिवार्य हैं. इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 15 से 29 मई तक देश भर के 379 एग्जाम सेंटर पर किया गया था. इस बार एग्जाम हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था. इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन केवल सीबीटी मोड में किया जाता था.

ये भी पढ़ें – फिर विवादों में एनटीए, अब सीयूईटी यूजी आंसर-की पर मचा बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क