CUET UG 2024: दिल्ली में आज होने वाली CUET UG की परीक्षा स्थगित, NTA ने बताई ये…
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 मई को दिल्ली में होने वाली CUET UG की परीक्षा रद्द कर दी है. एनटीए ने इसको लेकर एक नोटिस जारी की है. नोटिस में बताया गया कि मैन पावर की कमी के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है. हालांकि, दिल्ली शहर के अलावा अन्य शहरों में परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होंगी. एजेंसी ने नोटिफिकेशन में कहा कि 15 मई को दिल्ली में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट की जो परीक्षा होनी थी, उन्हें रद्द स्थगित किया जाता है. अब ये परीक्षाएं 29 मई 2024 को करवाई जाएंगी.
गौरतलब है कि परीक्षा सिर्फ दिल्ली सेंटर्स के लिए स्थगित की गई हैं. यानी नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत अन्य सभी शहरों में पहले से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही परीक्षा होगी. वहीं, स्थगित की गई परीक्षाओं के लिए एनटीए नए एडमिट कार्ड भी जारी करेगा. ये एडमिट कार्ड दिल्ली भर के केंद्रों पर होने वाले उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे.
16, 17 और 18 मई की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं
दिल्ली में 15 मई को जो एग्जाम होने थे सिर्फ उन्हें ही स्थगित किया गया है. दिल्ली में 16, 17 और 18 मई को परीक्षा निर्धारित थी वो तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कुल कितने आवेदन ?
CUET UG 2024 के लिए इस बार 13 लाख 47 हजार आवेदन हुए हैं. परीक्षा का आयोजन 379 शहरों में किया जाएगा. इस शहरों में 26 शहर विदेश के हैं. एनटीए ने अभी 15 मई से 18 मई तक की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए थे. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए ने दावा किया है कि परीक्षा स्थगित करने के पीछा का एक कारण लोकसभा चुनाव है. मौजूदा लोकसभा चुनावों के कारण एजेंसी के पास जनशक्ति संबंधी समस्याएं हैं. परीक्षा केंद्रों में तैनात करने के लिए जितने पर्यवेक्षकों की जरूरत है, वो सभी चुनावी ड्यूटी में तैनात है. इसी के चलते एनटीए को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.