CUET UG 2024 प्रोविजनल आंसर की और रिजल्ट कब होगा घोषित? | CUET UG 2024…

0
CUET UG 2024 प्रोविजनल आंसर की और रिजल्ट कब होगा घोषित? | CUET UG 2024…
CUET UG 2024 प्रोविजनल आंसर-की और रिजल्ट कब होगा घोषित?

सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. Image Credit source: freepik

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- यूजी 2024 परीक्षा समाप्त हो गई है. अब एग्जाम में शामिल कैंडिडेट को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है. इस बार परीक्षा का आयोजन 15 मई से 24 मई तक हाइब्रिड मोड में किया गया था. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में 13 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल हुए थे. आइए जानते हैं कि प्रोविजनल आंसर-की और रिजल्ट कब तक जारी किए जाएंगे.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगी और इस पर मिली आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. एग्जाम हाइब्रिड मोड (CBT और पेन और पेपर) में 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई 2024 को भारत के बाहर 26 शहरों सहित कुल 379 शहरों में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा में लगभग 13.48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सीयूईटी यूजी 2024 का रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें – नीट यूजी 2024 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट आज

CUET UG 2024 Result ऐसे कर सकते हैं चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं.
  • यहां सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब विवरण दर्ज कर लाॅगिन करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

इस पर 10 टेस्ट पेपर से साथ पर 6 टेस्ट पेपर कोड चुनने की ही विकल्प अभ्यर्थियों को दिया गया था. एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बीएचयू, डीयू सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्स में एडमिशन लें सकते हैं. दाखिले काउंलिंग के जरिए मिलेगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद विश्वविद्यालय कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट जारी करेंगे और एडमिशन उसी के अनुसार मिलेगा.

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चली थी. इस बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने रजिस्ट्रेशन के लिए नया पोर्ट्ल भी लाॅन्च किया था. एनटीए ने एग्जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की थी और एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, दो दिव्यांगों…- भारत संपर्क