CUET UG 2024 Registration कल से हो सकता है शुरू, जानें कैसे करना है आवेदन | CUET…

0
CUET UG 2024 Registration कल से हो सकता है शुरू, जानें कैसे करना है आवेदन | CUET…
CUET UG 2024 Registration कल से हो सकता है शुरू, जानें कैसे करना है आवेदन

26 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है.Image Credit source: freepik

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 (CUET UG 2024) के लिए कल, 26 फरवरी 2024 शाम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर सकता है. कैंडिडेट सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस बार एग्जाम में कई बदलाव भी किया गया है. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया जा सकता है.

हालांकि रजिस्ट्रेशन डेट अभी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नहीं घोषित किया गया है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजीकरण 26 फरवरी 2024 शाम से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. एनटीए और यूजीसी ने सीयूईटी की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटरों में जाने के बजाए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ने पर जोर दिया है.

ये भी पढ़ें: फ्री में करें कंप्यूटर कोर्स, योगी सरकार दे रही मौका

कब होगी परीक्षा?

इस वर्ष, CUET UG 2024 परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई 2024 तक किया जाएगा और परिणाम अंतिम परीक्षा के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे. 2023 में CUET UG एग्जाम 21 मई से 23 जून तक विभिन्न चरणों आयोजित किया गया था. 12वीं परीक्षा पास या इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

कैसे होगी परीक्षा?

परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा. एग्जाम सेंटर पर हर एक कैंडिडेट का बायोमेट्रिक स्कैन किया जाएगा. एडमिट कार्ड और पहचान पत्र का मिलान किया जाएगा और फिर उसके बाद एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति होगी. 2023 में 28 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन किया था.

ये किए गए हैं बदलाव

इस वर्ष छात्रों को 10 पेपर हल करने के बजाय अधिकतम 6 पेपर लिखने की अनुमति दी जाएगी. एनटीए के अनुसार पिछले वर्ष की परीक्षा में केवल कुछ प्रतिशत छात्रों ने दस पेपर का विकल्प चुना था. साथ ही पेपर का शेड्यूल बहुत जटिल हो जाता है, जिसके कारण परीक्षा कई दिनों तक आयोजित करनी पड़ती है. ऐसे में इस बार 6 पेपर टेस्ट चुनने का विकल्प ही दिया जाएगा. जिसनें 4 डोमेन पेपर, 1 भाषा पेपर, 1 सामान्य टेस्ट पेपर या, 3 डोमेन पेपर, 2 भाषा पेपर और 1 सामान्य टेस्ट पेपर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क