CUET UG Result 2024: एनटीए ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट किया जारी, यहां चेक करें अपना…
सीयूईटी-यूजी परीक्षा का रिज्लट जारी कर दिया गया है
CUET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में 13.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. देश के 379 शहरों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे. 26 केंद्र देश के बाहर बनाए गए थे ताकि वहां के छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सके.
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG से डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) भारत के विभिन्न केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है. इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी एनटीए के कंधों पर होती है.
इसी हफ्ते जारी की थी उत्तर कुंजी
इस हफ्ते की शुरुआत में एनटीए ने परीक्षा से जुड़े सभी विषयों की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी. परीक्षा के लिए कुल 1347820 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद विश्वविद्यालयों द्वारा काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
एनटीए CUET-UG की परीक्षा भारत और विदेशों में 500 से अधिक शहरों में हर साल कराता है. इस साल परीक्षाएं 15 से 29 मई तक हाइब्रिड मोड में हुईं थी. इसके नतीजों के आधार पर देश के 261 विश्वविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. कुछ छात्रों के लिए 19 जुलाई को यह परीक्षा फिर से हुई थी.
रिजल्ट जारी होने में देरी हुई
नीट पेपर लीक को लेकर उठे विवाद के बीच सीयूईटी-यूजी के परिणामों को जारी करने में देरी हुई. परीक्षा के परिणाम 30 जून को ही जारी होने वाले थे, लेकिन एनटीए ने इसमें देरी क्योंकि उसे NEET-UG, यूजीसी-नेट और CSIR-UGC-NET परीक्षाओं में पेपर लीक के आरोपों का सामना करना पड़ा था.