Cyber Scam Alert: अमिताभ बच्चन की तस्वीर देखने के बाद छोड़ देना ये काम, वरना पीट… – भारत संपर्क

0
Cyber Scam Alert: अमिताभ बच्चन की तस्वीर देखने के बाद छोड़ देना ये काम, वरना पीट… – भारत संपर्क
Cyber Scam Alert: अमिताभ बच्चन की तस्वीर देखने के बाद छोड़ देना ये काम, वरना पीट लोगे सिर

अमिताभ बच्चन की इस फोटो से ले लो सीख (PS: Instagram/ amitabhbachchan)

Cyber Dost पर एक पोस्ट शेयर की गई है. इसमें कहा गया है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. साथ में अमिताभ बच्चन की कौन बनेगा करोड़पति वाली फोटो भी शेयर की गई है. इसके मुताबिक अगर आप किसी अनजान लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपका बैंक अकाउंट बैलेंस जवाब देगा- ‘समय आ गया है आपसे विदा लेने का’.

कुलमिलाकर बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं. स्कैमर आपको धोखा देकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं. आगे डिटेल समझिए इस तरह के फ्रॉड कैसे होते हैं…

ये भी पढ़ें

कई तरह के होते हैं स्पैम लिंक फ्रॉड

जब आप किसी अनजान लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप इन तरीकों से साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं:

  • मैलवेयर: ये लिंक आपको किसी वेबसाइट या फाइल पर ले जा सकता है जो आपके डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकता है. मैलवेयर आपके डेटा को चोरी कर सकता है, आपके डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है, या आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है.
  • फिशिंग: ये लिंक आपको किसी फिशिंग वेबसाइट पर ले जा सकता है जो किसी ऑफिशियल वेबसाइट, जैसे कि आपके बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी की नकल करता है. जब आप इस वेबसाइट पर अपनी पर्सनल डिटेल एंटर करते हैं, तो उसके चोरी होने का खतरा होता है. इसका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है.
  • स्मिशिंग: इस तरह के लिंक में छलावे वाला टेक्स्ट मैसेज या ईमेल भेजा जाता है जो आपको किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहता है. जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यह आपको मैलवेयर से भरी पड़ी वेबसाइट या फिशिंग वेबसाइट पर ले जा सकता है.
  • रैनसमवेयर: ये लिंक आपको एक वेबसाइट पर ले जा सकता है जो आपके डेटा को एन्क्रिप्ट कर देता है. फिर इसे ठीक करके लौटाने के लिए आपसे पैसे की डिमांड करता है.

स्कैम से बचने के लिए क्या करें

  • अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति से ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या सोशल मीडिया मैसेज में लिंक मिलता होता है जिसे आप नहीं जानते हैं, तो उस पर क्लिक न करें.
  • अगर आप किसी लिंक पर क्लिक करने के बारे में श्योर नहीं हैं, तो अपने माउस को लिंक के ऊपर रखें. URL को देखने के लिए आपको एक टूलटिप दिखाई देगा. यदि URL संदिग्ध दिखता है, तो लिंक पर क्लिक न करें.
  • यदि आप किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, तो तय करें कि URL किसी वैलिड वेबसाइट का है. यदि URL सस्पीशियस दिखता है, तो वेबसाइट को न छोड़ें.
  • तय करें कि आपके सभी सॉफ्टवेयर, जैसे कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम, वेब ब्राउजर और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट हैं. यह आपके डिवाइस को मैलवेयर से बचाने में मदद करेगा.
  • भरोसेमंद एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें ये आपके डिवाइस को मैलवेयर से बचाने में मदद कर सकता है.
  • पब्लिक Wi-Fi यूज करते हुए हर समय सावधान रहें, क्योंकि यह असुरक्षित हो सकता है.
  • अपनी पर्सनल डिटेल सिर्फ भरोसेमंद वेबसाइट्स और कंपनियों के साथ शेयर करें.

अनजान लिंक पर क्लिक हो जाए तो क्या करें

  • अपने डिवाइस में मैलवेयर स्कैन करने के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.
  • यदि आपने किसी फिशिंग वेबसाइट पर अपनी पर्सनल डिटेल डाली है, तो तुरंत पासवर्ड बदलें.
  • अगर लगे कि आप धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं, तो तुरंत अपने बैंक या साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क| GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क