किशोरी बालिकाओं के लिए साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम…- भारत संपर्क

0

किशोरी बालिकाओं के लिए साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

कोरबा। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत किशोरी बालिकाओं के लिए ऑनलाईन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल छात्रावास में किया गया। जिसमें मेडिकल की सभी छात्राएँ एवं स्टॉफ सम्मिलित हुए। कार्यशाला में पुलिस विभाग के मास्टर ट्रेनर के द्वारा छात्राओं को वर्तमान में हो रहे ऑनलाईन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, मंहगे गिफ्ट का झांसा, शीघ्र लोन प्राप्ति हेतु अनजान एप्लीकेशन का उपयोग एवं सोशल मीडिया में एआई के माध्यम से हो रहे साइबर क्राइम से सतर्क रहने व इस प्रकार की घटनाओं से स्वयं को किस प्रकार सुरक्षित रखे इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही महिला सरंक्षण अधिकारी एवं विधिक प्राधिकरण से पैरा लीगल वालेंटियर द्वारा लोक अदालत, निशुल्क विधिक सेवा,घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या निषेध, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम आदि किसी भी प्रकार से होने वाले आकस्मिक घटनाओं से बचाव एवं छेड़छाड़ से स्वयं को सुरक्षित रखने संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाईन 181, चाल्ड हेल्प लाईन 1098 आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा टीम से 2 मास्टर ट्रेनर, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत महिल सरंक्षण अधिकारी रजनी मारिया, जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) से जिला मिशन समन्वयक रत्ना नामदेव सविता बजरंगी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा लीगल वालेंटियर उमा नेताम उपस्थित हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! जो 148 साल में नहीं हुआ, इंग्लैंड कर… – भारत संपर्क| Jenna Ortega Netfilx India: ‘वो आ रही है…’ इंडियन फैंस को Wednesday Addams का… – भारत संपर्क| बिहार: मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ा मौका, पूल कैंपस…| ‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क| हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी… – भारत संपर्क