Cyber Crime: ऑनलाइन सस्ते में मिल रही थी गाय, ऑफर के चक्कर में डूबे किसान के… – भारत संपर्क

0
Cyber Crime: ऑनलाइन सस्ते में मिल रही थी गाय, ऑफर के चक्कर में डूबे किसान के… – भारत संपर्क
Cyber Crime: ऑनलाइन सस्ते में मिल रही थी गाय, ऑफर के चक्कर में डूबे किसान के पैसे

Cyber Fraud: ऑनलाइन गाय खरीदने के चक्कर में डूबे पैसे. (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: DALL.E AI/Mohd Jishan/TV9

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले साइबर क्रिमिनल्स हर किसी पर हाथ साफ कर रहे हैं. अभी तक तो हम फर्जी कॉल, मैसेज, लिंक, ओटीपी आदि के जरिए साइबर फ्रॉड के किस्से सुनते आए हैं. मगर एक नया मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने हरियाणा के गुरुग्राम निवासी एक डेयरी किसान को अपना शिकार बनाया है. ये किसान ऑनलाइन गाय खरीदने की कोशिश कर रहा था, और आखिर में धोखाधड़ी का शिकार हो गया. मतलब, अब इंटरनेट से गाय या भैंस खरीदना भी सेफ नहीं है, क्योंकि साइबर ठग मासूम लोगों को ठगने के लिए टक-टकी लगाए बैठे हैं.

डेयरी किसान को गाय का एक ऑनलाइन एड नजर आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखबीर नाम के इस किसान ने एड देखकर गाय खरीदने का इरादा बनाया. इस एड में 95,000 रुपये में चार गाय मिल रही थी. बस यहीं किसान का मन फिसल गया, क्योंकि मार्केट रेट की तुलना में यह एक बेहतरीन डील थी.

YouTube देखते-देखते हो गया नुकसान

सुखबीर ने 19 और 20 फरवरी को एडवांस पेमेंट के तौर पर चार किस्तों के तहत 22,000 रुपये दे दिए. पैसा देने के बाद उन्हें पता चला कि वो साइबर क्रिमिनल्स के जाल में फंस गए हैं, और उनकी रकम डूब गई है. दरअसल, सुखबीर यूट्यूब पर वीडियो देख रहे थे. इसके बाद उन्हें कहीं से गाय का एड दिखा. उन्हें गाय बेचने वाले का मोबाइल नंबर मिल गया, और उन्होंने इस नंबर पर बात कर ली.

ये भी पढ़ें

सस्ती गाय का दिया लालच

साइबर ठग ने उनके पास गाय के फोटो भेजे, और 35,000 रुपये में एक गाय खरीदने का ऑफर दिया. इसके बाद किसान को एक दिलचस्प ऑफर दिया गया, जिसमें चार गाय मात्र 95,000 रुपये में मिल रही थी. मगर ठग ने शर्त रखी कि गाय की डिलीवरी गौशाला के नाम से की जाएगी. शुरुआत में किसान ने 8,000 रुपये दे दिए.

जब गाय के बारे में तफ्तीश की गई तो ठग ने और रुपये मांगे, किसान ने फिर से पेमेंट की. इसके बाद भी ठग नहीं माने, उन्होंने दोबारा ज्यादा पैसों की मांग की. इस मौके पर सुखबीर को लगा उनके साथ फ्रॉड हुआ है. इसके बाद उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धोखाधड़ी की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज कराया.

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रहें अलर्ट

जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, पुलिस ने उसे फ्रीज करा दिया है. इसके अलावा बैंक की और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. ऑनलाइन खरीदारी करते समय हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए. केवल रेपुटेड वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करनी चाहिए. अगर कोई पहले पैसे मांगता है, तो फ्रॉड होने का खतरा रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क