11 दिन तक साइबर ठगों ने किया ब्लैकमेल, महिला प्रोफेसर को 48 लाख का लगाया…

0
11 दिन तक साइबर ठगों ने किया ब्लैकमेल, महिला प्रोफेसर को 48 लाख का लगाया…
11 दिन तक साइबर ठगों ने किया ब्लैकमेल, महिला प्रोफेसर को 48 लाख का लगाया चूना

सांकेतिक फोटो

बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर से 48 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली ठगी की वारदात में महिला प्रोफेसर 11 दिन तक ठगों के संपर्क में रहीं. आरोपियों ने उनके खाते से एक नहीं बल्कि कई बार में रकम साफ की. साइबर ठगों ने महिला प्रोफेसर को मनी लांड्रिंग और जान के खतरे की बात कहकर 47 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली.

तिलक मांझी विश्वविद्यालय कीमहिला प्रोफेसर नीलिमा ने पुलिस को बताया कि बीते 10 जून को उनके मोबाइल नंबर पर कुरियर बोलकर एक कॉल आया था. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि उनका लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट एयरपोर्ट पर फंसा है. आपका आधार कार्ड है. इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आया कि हम मुंबई क्राइम ब्रांच से बात कर रहे हैं. आपको मुंबई के जेल में बंद अपराधी ने टारगेट किया है. आप पर खतरा है.

एक-एक कर साफ करते गए एकाउंट

साइबर ठगों ने महिला प्रोफेसर को डर दिखाकर 11 जून को उनका अकाउंट डिटेल लिया. उसके बाद महिला प्रोफेसर की दो एफडी तुड़वा दी. आरोपियों ने पहले एफडी से 3 लाख 5 हजार फिर दूसरी से 2 लाख 5 हजार रुपये उड़ा डाले. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें डरा धमका दिया. उनसे 24 घंटे तक वीडियो कॉल पर बात की गई. उस बीच साइबर ठगों ने प्रोफेसर से किसी को कुछ बताने से भी मना किया. आरोपियों ने उनसे एसआईपी की जानकारी ली और उससे 42 लाख 50 हजार रुपये निकलवाकर अपने अकॉउंट में ट्रांसफर करवा लिए.

पुलिस से की शिकायत दर्ज

साइबर ठगों ने महिला से कहा कि आपका पैसा रिटर्न होगा. इसके लिए हम खुद आपको कॉल करेंगे. पीड़िता ने बताया कि 20 जून की रात से आरोपी का फोन बंद आने लगा. उन्हें ठगी की आशंका हुई. उन्होंने तुरंत 1930 पर कॉल कर पूरी जानकारी पुलिस को दी. साथ ही भागलपुर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया. महिला प्रोफेसर से हुई इतनी बड़ी ठगी की चर्चा अब शहर में चारों तरफ हो रही है, लोग यह सोच रहे हैं कि आखिरकार 11 दिनों तक चले इस फ्रॉड के महाजाल को प्रोफेसर क्यों नहीं समझ पाई? उन्होंने इतनी आसानी से इतनी बड़ी रकम कैसे ठगों के हाथ में दे दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क| UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क