Raigarh: शनि मंदिर में दादी समिति ने किया महाभंडारा आयोजन- भारत संपर्क

0
Raigarh: शनि मंदिर में दादी समिति ने किया महाभंडारा आयोजन- भारत संपर्क

रायगढ़ । शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक व धार्मिक संस्था दादी सेवा समिति की महिला सदस्यों ने अपनी समिति की कार्यशैली की परंपरा का दायित्व करते हुए अध्यक्ष ममता-कमल अग्रवाल व सचिव ममता भालोटिया के मार्गदर्शन में विगत 14 फरवरी को दादी मंदिर में वेलेंटाइन डे धूमधाम से मनाया था। वहीं उस कार्यक्रम के पश्चात विगत 17 फरवरी को शहर के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ भगवान शनिमंदिर में महाभंडारा का आयोजन किया।

 

एक हजार लोगों ने पाया प्रसाद – – अध्यक्ष ममता – कमल अग्रवाल ने बताया कि महाभंडारा का आयोजन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक अनवरत चलता रहा। वहीं इस महाभंडारा में लगभग एक हजार श्रद्धालुओं को प्रसाद में दाल – चावल, पूडी सब्जी, गुलाब जामुन व शुद्ध पेयजल दिया गया। वहीं श्रद्धालुगण भी भगवान शनि का प्रसाद पाकर अति प्रसन्नचित हुए साथ ही पुण्य के भागी बने। वहीं समिति के इस नेक पहल की लोगों ने बेहद सराहना की। महाभंडारा के इस आयोजन को सफल बनाने में दादी राणी सती सेवा समिति की सभी महिला सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…| यूक्रेन ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार क्यों खरीदना चाहता है…ये पैसा यूरोपीय देश… – भारत संपर्क| Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जब तक खुदकुशी न करो… इंस्टाग्राम पर डाला अपडेट, फिर फंदे से झूल गई महिला – भारत संपर्क