Damage Charger Wire: कटी हुई तार से फोन चार्ज करना ‘खतरनाक’, सच जानकर चौंक… – भारत संपर्क

0
Damage Charger Wire: कटी हुई तार से फोन चार्ज करना ‘खतरनाक’, सच जानकर चौंक… – भारत संपर्क
Damage Charger Wire: कटी हुई तार से फोन चार्ज करना 'खतरनाक', सच जानकर चौंक जाएंगे

Charger Wire Cut से क्या होगा नुकसान?Image Credit source: अमेजन/फाइल फोटो

Smartphone न हो तो कई काम अटक जाए क्योंकि अब फोन केवल कॉलिंग तक ही सीमित नहीं रह गया है. पेमेंट करने से लेकर बिजली बिल भरने तक, आज छोटे से लेकर बड़े काम सब मोबाइल से ही पूरे हो जाते हैं, लेकिन फोन यूज करना है तो बैटरी को फुल चार्ज रखना जरूरी है. जब बात चार्जिंग की हो रही है तो आप लोगों को चार्जिंग करने का सही तरीका भी सीख लेना चाहिए, कई बार चार्जिंग केबल पुरानी होने की वजह से जगह-जगह से कटने लगती है लेकिन लोग फिर भी कटी हुई तार से ही फोन को चार्ज करते रहते हैं.

क्या कटी हुई तार से फोन को चार्ज करते रहना ठीक है या फिर इससे खतरा हो सकता है? इस बारे में Apple कंपनी का क्या कहना है, आज हम आप लोगों को इस बात की जानकारी देने वाले हैं.

कटे तार से चार्ज करने पर क्या होता है?

कई बार आप लोगों ने नोटिस किया होगा कि चार्जिंग वायर कटे होने की वजह से बार-बार फोन को हिलाना पड़ता है क्योंकि चार्जिंग होते-होते ही फोन बीच में रुक जाता है. आप लोगों को ये बात जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ यही नहीं, कटे हुए तार से फोन को चार्ज करने से और भी कई तरह के नुकसान हो सकते हैं जिस पर लोग ध्यान ही नहीं देते. कटे हुए तार से फोन को चार्ज करना कितना खतरनाक हो सकता है और ऐपल का इस बारे में क्या कहना है? आइए जानते हैं.

क्या है Apple का कहना?

Apple कंपनी ने सपोर्ट पेज पर इस बात की जानकारी दी है कि डैमेज केबल या फिर चार्जर से अगर फोन को चार्ज किया जाए तो इससे आग लगने का खतरा, बिजली का झटका लगने का खतरा, चोट लगने का खतरा और फोन डैमेज होने का खतरा रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रतिभा में निखार लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बनें सक्षम – खेल मंत्री टंक राम वर्मा – भारत संपर्क न्यूज़ …| ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़, नाम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भेजे गए 25… – भारत संपर्क| शराब कोचिये के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 6 लीटर कच्ची महुआ शराब…- भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़ – रतनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब…- भारत संपर्क| UP: ‘बेटे के कातिल खुले में घूम रहे…’ पुलिस भी करती रही अनदेखी, SSP ऑफिस … – भारत संपर्क