डांसर मां ने प्रेमी के लिए बेटी की हत्या कर पति को फंसाने की…- भारत संपर्क



लखनऊ में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। महज़ सात साल की मासूम बच्ची सायनारा उर्फ सोना को उसकी ही मां ने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद मां ने शव को छुपाने के लिए AC के सामने रखकर उस पर परफ्यूम छिड़का और फिर प्रेमी के साथ शराब पार्टी की। इतना ही नहीं, उसने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर पति पर हत्या का झूठा इल्ज़ाम लगाकर उसे फंसाने की पूरी साजिश रच डाली।
कैसे सामने आया सच
14-15 जुलाई की रात करीब 3 बजे रोशनी उर्फ नाज़ ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी कि उसका पति शाहरुख घर आया और झगड़े के दौरान बेटी की हत्या कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जैसे ही पुलिस ने शव देखा, मामला संदिग्ध लगने लगा।
बच्ची का शव बदबू मार रहा था और उस पर कीड़े पड़ चुके थे। शव पर परफ्यूम की तेज महक आ रही थी। इससे स्पष्ट हो गया कि हत्या अभी नहीं बल्कि एक-दो दिन पहले की गई थी। पुलिस ने जब पड़ताल की तो ऐसे कई सबूत मिले, जिन्होंने इस वारदात का असली चेहरा उजागर कर दिया।
प्रेमी संग रिश्ते और खौफनाक प्लानिंग
रोशनी उर्फ नाज़ एक बार में डांस करती थी और पिछले चार साल से उदित जायसवाल नाम के युवक के साथ उसका अफेयर चल रहा था। पति शाहरुख से उसका रिश्ता बिगड़ चुका था। इससे पहले वह अपने जेठ, सास और दो ननदों पर झूठे रेप केस दर्ज करा चुकी थी। पति को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया और फिर प्रेमी उदित को ससुराल में ही रखकर लिव-इन में रहने लगी।
पुलिस की जांच में सामने आया कि रोशनी अपनी ससुराल की पूरी संपत्ति हड़पना चाहती थी। इसके लिए उसने पति को खत्म करने और उसे जेल भिजवाने की योजना बनाई। इस प्लान का हिस्सा बनी मासूम सायनारा, जिसने अपनी मासूमियत की कीमत जान देकर चुकाई।
कैसे हुई मासूम की हत्या
रोशनी और उदित ने 7 साल की सायनारा का गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने लाश पर पैर रखकर उसे बेड के बॉक्स में बंद कर दिया। जब बदबू आने लगी तो शव को बाहर निकालकर एसी के सामने रख दिया और उस पर परफ्यूम छिड़क दिया ताकि गंध छुप सके। इसी दौरान दोनों ने शराब पार्टी भी की।
इसके बाद रोशनी ने पति शाहरुख को फंसाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया और कहा कि झगड़े के दौरान पति ने बेटी की हत्या कर दी और भाग गया।
पुलिस ने किया खुलासा
मौके से मिले सबूतों और पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि हत्या पहले की जा चुकी थी। जांच में यह भी सामने आया कि बच्ची को मारने के बाद मां और उसका प्रेमी बेफिक्र होकर जश्न मना रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोशनी और उदित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया।
हत्याकांड में सामने आए कई चौंकाने वाले पहलू
रोशनी ने पहले ही अपने जेठ, सास और ननदों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाया था।
पति को घर से निकालने के बाद उसने प्रेमी को उसी घर में रख लिया।
बच्ची की हत्या कर उसने पूरी संपत्ति हड़पने और पति को फंसाने की योजना बनाई।
हत्या के बाद शव पर परफ्यूम छिड़ककर बदबू छुपाने की कोशिश की और शव के सामने ही शराब पार्टी की।
लखनऊ में सनसनी, लोग कर रहे सख्त सजा की मांग
इस मामले के उजागर होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना को सुनकर स्तब्ध हैं कि एक मां इतनी निर्मम कैसे हो सकती है कि अपने ही खून की हत्या कर दे। सोशल मीडिया पर लोग रोशनी और उसके प्रेमी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की वारदात में शामिल सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
Post Views: 3