विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही से हादसे का खतरा- भारत संपर्क
विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही से हादसे का खतरा
कोरबा। विद्युत वितरण विभाग के अफसर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। शहरी क्षेत्र के भीतर लगाए गए अधिकांश ट्रांसफार्मर के टीपी बाक्स खुले पड़े हुए हैं। वहीं करंट प्रवाहित तार जमीन पर लटक रहे हैं। इन ट्रांसफार्मर के समीप ही ठेले व गुमटी संचालित हो रही हैं। ठेले व गुमटी पर नाश्ता सेंटर पर हर समय लोगों की भीड़ रही है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके ट्रांसफार्मर के आसपास न तो कोई सुरक्षा घेरा लगाया गया है और न ही टीपी बॉक्स को बंद करने व जमीन पर लटक रही तार को उपर करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाके में भी ऐसी ही अव्यवस्था का आलम है।