रेलवे प्लेटफॉर्म पर हो रहा खतरनाक स्कैम, सस्ते ईयरबड्स और पावरबैंक के चक्कर में… – भारत संपर्क

0
रेलवे प्लेटफॉर्म पर हो रहा खतरनाक स्कैम, सस्ते ईयरबड्स और पावरबैंक के चक्कर में… – भारत संपर्क
रेलवे प्लेटफॉर्म पर हो रहा खतरनाक स्कैम, सस्ते ईयरबड्स और पावरबैंक के चक्कर में हो जाएगी मुसीबत

Railway Platform Scam Alert

अक्सर आप रेलवे से सफर करते होंगे और ट्रेन की खिड़कियां खोलकर हवा और व्यू के नजारे भी लेते ही होंगे. वैसे ये सब एन्जॉय करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन इन खिड़कियों से शॉपिंग करोगे तो मुसीबत में पड़ सकते हो. खिड़कियों पर सामान बेचने वाले काफी आते हैं उनसे से कुछ सस्ते पावरबैंक या ईयरबड्स जैसे डिवाइस भी बेचते हैं. ये आपको टॉप ब्रांड के डिवाइस सस्ते में बेच रहे होते हैं. इन्हें खरीदना आप पर भारी पड़ सकता है, यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.

सस्ते ईयरबड्स और पावरबैंक का झांसा

ट्रेन की खिड़की से छींना झपटी वाले मामलों से आप सभी वाकिफ हैं लेकिन फिर भी कई बार नजरअंदाज कर देते हैं और नुकसान करा बैठते हैं. वैसे अगर कोई एपल के एयरपॉड्स कोई 150 रुपये में बेच रहा है तो एक बार तो किसी का भी ध्यान जाता ही है. डिब्बे पर नजर डालते हैं तो वो भी एपल के ओरिजनल बॉक्स जैसा ही लगता है.

ऐसे में लोग एक बार तो इस झांसे में फंस जाते हैं और खरीदने लगते हैं. इस दौरान ये लोग आपको बातों में उलझा लेते हैं और पैसे ज्यादा- कम करने लगते हैं. इसके बाद मौका देखते ही आपका पर्स या फोन लेकर भाग जाते हैं. बस इसके बाद क्या फिर आप केवल अफसोस ही मना सकते हैं.

ये भी पढ़ें

ट्रेन की खुली खिड़की पर रखें ध्यान

ऐसे में मामले कई सामने आए हैं जिसमें लोगों ने अपने पैसे या फोन चोरी होने के पीछे यही वजह बताई है. रेलवे में अगर आप एसी डिब्बे में बैठे हैं जिसमें आपकी खिड़की खुली रहती है शीशे की प्रोटेक्शन नहीं होती है तो वहां पर फोन इस्तेमाल करने से भी बचें. आपका फोन कब कौन छींन कर ले जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा.

ट्रेन से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस?

ट्रेन की खिड़की से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ही नहीं कोई भी सामान खरीदने से बचें. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हमेशा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ही खरीदें. रही बात सस्ते में खरीदने की तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समस-समय पर नई डील लेकर आते रहते हैं जिसमें आप डिवाइस को उसकी ओरिजनल कीमत से कम में खरीद सकते हैं. ये आपको डिस्काउंट के साथ काफी कम दाम में मिल जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कच्चा या उबालकर, किस तरह से स्प्राउट्स खाना है सही? – Hindi News | Raw or boiled…| लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजी गईं आशा पारेख, अनुराधा पौडवाल को मिला ये… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाले बच्चों पर रहेगी अब शासन की सीधी नजर – भारत संपर्क न्यूज़ …| Flood in Basti: यहां लोग खुद क्यों तोड़ रहे अपना आशियाना? हथौड़े के साथ चल … – भारत संपर्क| कटिहार की ज्योति मौर्या! पति ने पढ़ा-लिखाकर बनाया सिपाही, जॉइन करते ही…