जिले में डीएपी खाद, यूरिया की नहीं हो रही पर्याप्त आपूर्ति,…- भारत संपर्क

0

जिले में डीएपी खाद, यूरिया की नहीं हो रही पर्याप्त आपूर्ति, यूरिया की कालाबाजारी रोकने आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा। जिले की सोसाइटियों में डीएपी खाद की कमी की अभी भी बनी हुई है। यूरिया की भारी कमी से राज्य के किसानों को भारी परेशानी हो रही है। यूरिया की कमी से कई किसान प्रतिदिन संघर्ष कर रहे हैं। राज्य के किसान मजबूरी में निजी विक्रेताओं से खाद 2200 प्रति बैग और यूरिया 1200 रूपये पर खरीद रहे हैं, जो कि राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है। सरकार को इस कालाबाजारी पर रोक लगाना चाहिए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह ने यह आरोप लगाते हुए कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि कृत्रिम कमी दिखाकर किसानों को निजी विक्रेताओं से यूरिया खरीदने के लिए जानबूझकर मजबूर किया जा रहा है। ताकि निजी विक्रेताओं को लाभ पहुंचाकर उनसे मोटा कमीशन लिया जा सके। यदि आवश्यक यूरिया की आपूर्ति अगले कुछ दिनों में नहीं की गयी तो फसल की पैदावार की कमी आएगी और कर्ज लेकर खेती करने वाले किसान आत्महत्या को मजबूर हो जाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। आम आदमी पार्टी ने जिले में यूरिया की कमी से किसानों को हो रही इन परेशानियों पर सरकार का विरोध करती है और यदि जल्द ही सरकार ने किसानों की परेशानियां दूर नहीं की तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ishant Sharma Birthday: जब इशांत शर्मा को घर में घुसते ही पड़ी मार, पापा ने… – भारत संपर्क| NGT ने कंपनी पर लगाया था 18 करोड़ रुपए का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने किया र… – भारत संपर्क| बिहार में बनेंगे 3 नये फाइव स्टार होटल, पटना में राज्य सरकार और कुमार…| जिले में डीएपी खाद, यूरिया की नहीं हो रही पर्याप्त आपूर्ति,…- भारत संपर्क| सुप्रीम कोर्ट से दिलीप मिरी को राहत, समर्थकों में हर्ष- भारत संपर्क