दरभंगा: कुल्हाड़ी से हाथ पैर काटे, पुआल में रख जलाया… गुस्साए पिता दादा…

0
दरभंगा: कुल्हाड़ी से हाथ पैर काटे, पुआल में रख जलाया… गुस्साए पिता दादा…
दरभंगा: कुल्हाड़ी से हाथ-पैर काटे, पुआल में रख जलाया... गुस्साए पिता-दादा ने बेटी को टुकड़ों में काटा

पुआल में बेटी का शव रख आग लगा दी.

दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मंगरथू गांव में पुआल की ढेर में मिले अधजली लड़की के अवशेष 15 वर्षीय नाबालिग कंचन कुमारी के थे. कंचन जली नहीं जलाई गई थी. इस दर्दनाक घटना को अंजाम किसी और ने नहीं खुद उस बच्ची को जन्म देने वाले पिता ने अपने पिता यानि उस बच्ची के दादा ने साथ मिलकर दिया है. पिता ने अपने जिगर के टुकड़े को पहले कई टुकड़ों में काटा डाला, फिर बोरे में बंद कर पुआल के ढेर में रखकर आग लगा दी.

घटना के संबंध में मृतक बच्ची के पिता श्याम दास ने बताया कि कैसे उसने अपने जिगर के दुकड़े को कई टुकड़ों में काटा? श्याम दास ने बताया कि पहले उसने कंचन की गला दबाकर हत्या की, फिर कुल्हाड़ी से उसके दोनों हाथ और दोनों पैरों को काट दिया. उसके बाद शव को एक बोरे में बांधकर छिपाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाने पर प्लान चेंज किया. घर से कुछ दूर स्थित चूल्हाई महतो के खेत रखे पुआल के नीचे शव को रख दिया और उसमें आग लगा दी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: स्टूडेंट 3 दिन नहीं गया स्कूल, टीचर ने लोहे के रॉड से तोड़ दिया हाथ; काटा नाम

ये भी पढ़ें

मामले का खुलासा करते हुए दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए कहा कि इस घटना में तीन आरोपियों को, जिसमें मृतका के पिता श्याम दास, दादा उमेश दास और शत्रुघ्न दास को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से घटना में लड़की के शव को काटने में उपयोग की गई कुल्हाड़ी और लोहे के रॉड को जब्त किया गया है.

किस बात पर बेटी की बेरहमी से हत्या की?

वहीं इस घटना के मुख्य आरोपी कंचन के पिता श्याम दास ने बताया कि उसकी छह बेटी और एक बेटा है, जिसमें कंचन सबसे बड़ी थी. वह मोबइल फोन से हमेशा किसी से बातचीत किया करती थी, जिसके लिए हम लोग उसे हमेशा समझाया करते थे, लेकिन वो घरवालों की बात को अनसुना कर रही थी. इसी बात से नाराज होकर हम लोगों ने ये कदम उठाया. पहले कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी, फिर हाथ-पैर काट कर अलग कर दिया और पड़ोसी के खेत में रखे पुआल के ढेर के नीचे रखकर उसमें आग लगा दी.

तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि यह मामला पूरी तरीके से ऑनर किलिंग का है. इस घटना में लड़की के पिता और दादा ने मिलकर पहले लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद शव के दोनों हाथ और पैर को काटकर अलग कर दिया. इस मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने भी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

(रिपोर्ट-आलोक पुंज/दरभंगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क