चोरी और नकबजनी के मामले में दर्री पुलिस को मिली बड़ी सफलता,…- भारत संपर्क
चोरी और नकबजनी के मामले में दर्री पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन आरोपियों से 6 लाख रुपए कीमती सोने चांदी के आभूषण जप्त
कोरबा। चोरी और नकबजनी के मामले को सुलझाने में दर्री पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 6 लाख कीमती आभूषण के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है।
17 फरवरी को प्रदीप लाठिया पिता रूपचंद लाठिया उम्र 33 साल सा. डी/243 एचटीपीएस कालोनी ने थाना मैं उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराया। वे 11 फरवरी को सपरिवार काम से रायपुर गये थे। 15 फरवरी को फोन के माध्यम से प्रार्थी को सूचना मिला कि इसके घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। प्रार्थी द्वारा वापस घर आकर देखा कि घर के अंदर के दरवाजे को उखाड़ दिया गया है। घर के अलमारी में रखे सोने चांदी का आभूषण 05 जोड़ी चांदी पायल, 10 चांदी का सिक्का, 02 नग सोने की अंगूठी, 06 नग सोने की फुल्ली, 06 जोड़ी सोने का टॉप्स, 06 नग सोने का गेंहू दाना, 01 नग सोने का सिक्का, अन्य आभूषण, घरेलू समान एवं कुछ नकद को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। मुखबीर से सूचना मिली कि सुनील तिर्की पिता सुखराम उम्र 35 साल साकिन अयोध्यापुरी उरावं मोहल्ला दर्री, आशीष दास पिता श्याम दास उम्र 21 साल सा. जैलगांव बुढादेव चौक अयोध्यापुरी, विनय मुण्डा पिता हेरमन मुण्डा उम्र 18 साल साकिन अयोध्यापुरी गोंड़ मोहल्ला थाना दर्री द्वारा अपने पास विभिन्न प्रकार के सोने-चांदी का आभूषण रखा है। बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर उपरोक्त व्यक्तियों से पूछताछ करने पर चोरी का सामान जप्त किया गया। जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।