Data entry operator murder rime rate increasing in muzaffarpur stwn | लूटने…

0
Data entry operator murder rime rate increasing in muzaffarpur stwn | लूटने…
लूटने आए बदमाश, चलती बाइक से मारी गोली... बाजू चीरते हुए छाती में लगी; मौत

डेटा एंट्री ऑपरेटर की हत्या

मुजफ्फरपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन अपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं. जिले में लूट, हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अपराधों के बढ़ने से पुलिस के प्रति लोगों के अंदर आक्रोश है. मुजफ्फरपुर में एक डेटा एंट्री ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लूटपाट के नीयत से बदमाशों ने गोली मार दी. घटना कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर छपरा काली मंदिर के पास की है.

बदमाशों ने तेतरिया प्रखंड में कार्यरत डेटा एंट्री ऑपरेटर दीपक कुमार उर्फ चंदन की गोली मार का हत्या कर दी. वह नल जल योजना में काम करते थे. चंदन अपने कार्यालय से कोलूआ पैगंबरपुर स्थित आवास जा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने एक किलोमीटर तक पीछा किया और साइड से गोली मार दी. गोली चंदन के बाजू को चीरते हुए सीने में गोली लगी. लूटपाट के दौरान वारदात को अंजाम देने की आशंका है.

घटना स्थल पर चंदन की बाइक पड़ी थी वह जमीन गिरे हुए थे. प्रारंभिक जांच में लूटपाट के दौरान हत्या की बात सामने आई है. चंदन का मोबाइल गायब है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक कर पहले रुकने के लिए कहा. नहीं रुकने पर छपरा काली मंदिर के पास उन्हें गोली मार दी. लूटपाट को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.

लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दामोदरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में चंदन को भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. चंदन दो भाई में छोटे थे. उनके दो बच्चे हैं. मौत की खबर सुनते ही पत्नी की रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया की एक डेटा एंट्री ऑपरेटर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. लूटपाट और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा की कांटी थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के अंदर हुए कई अपराधिक घटनाएं हुई हैं लेकिन स्थानीय पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क| अरे दामाद जी… शादी की तैयारी में जुटा था ससुराल, साली को भगा ले गया दूल्ह… – भारत संपर्क| यूपी में हिट और बिहार में फ्लॉप… लोकतंत्र में भोजपुरी स्टारडम का रिपोर्ट…