दतिया: सज धज कर बैठी रही दुल्हन, नहीं आई बारात… फेसबुक वाला दोस्त निकला द… – भारत संपर्क

0
दतिया: सज धज कर बैठी रही दुल्हन, नहीं आई बारात… फेसबुक वाला दोस्त निकला द… – भारत संपर्क

दूल्हे ने दिया दुल्हन को धोखा
मध्य प्रदेश के दतिया से एक अनोखा मामला सामने आया. यहां सज धज कर बैठी दुल्हन बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन न ही दूल्हा आया और न ही बारात आई. यहां तक बारातियों के स्वागत के लिए सजावट और खाने का नुकसान होने के साथ दुल्हन के घर वालों को शर्मिदगी भी उठानी पड़ी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार की शाम दूल्हे पर दुष्कर्म सहित धारा 376 और 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
यह पूरा मामला भांडेर थाना इलाके का है. यहां भांडेर मैरिज गार्डन से लिधौरा हवेली निवासी 26 साल की पीड़िता की शादी 20 मई को बिजनपुरा निवासी युवक के साथ होनी थी. लेकिन युवक बारात लेकर नहीं पहुंचा. वधू पक्ष ने बारात का इंतजार रात 12 बजे तक किया, लेकिन बारात आती न देख जब दूल्हे को फोन किया गया तो फोन स्विच ऑफ आया. इस के बाद वधू पक्ष को समझ आया कि बारात नहीं आ रही है. सुबह वधू पक्ष ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया.
फेसबुक से हुई थी मुलाकात
पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात फेसबुक पर आदित्य नाम के युवक से करीब पांच साल पहले हुई थी. बातचीत के दौरान युवक ने अपना पता राजीव गांधी नगर जयपुर का होना बताया था. बाद में जब दोस्ती प्यार में बदली तो एक दूसरे की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद पीड़िता को मालूम हुआ की युवक का पूरा नाम आदित्य उर्फ अर्जुन दोहरे है, जो पास के ही गांव बिजनपुरा का रहने वाला है.
कई बार किया दुष्कर्म
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने कई बार उसकी मर्जी के बगैर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया. युवक कुछ दिन पहले ही घर आया था और उसने पीड़ता के परिजनों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. पीड़िता के परिजन मान गए और 20 मई को शादी की डेट तय हुई, लेकिन युवक बारात लेकर नहीं पहुंचा.
(रिपोर्ट- निशांत तिवारी/दतिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…