DC Vs LSG: केएल राहुल ने संजीव गोयनका को तालियां बजाने पर किया मजबूर, लपका … – भारत संपर्क

0
DC Vs LSG: केएल राहुल ने संजीव गोयनका को तालियां बजाने पर किया मजबूर, लपका … – भारत संपर्क

राहुल ने लपका कैच, संजीव गोयनका ने बजाई तालियां (फोटो-पीटीआई)
8 मई, हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम… लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल से बातचीत कर रहे थे. उनके तेवर आक्रामक थे और ऐसा दावा किया गया कि वो उनसे नाराज थे. लेकिन अब ये नाराजगी दूर हो चुकी है और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में तो संजीव गोयनका ने केएल राहुल के लिए खड़े होकर जमकर तालियां भी बजाई. जी हां, ये मजेदार सीन तब देखने को मिला जब लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ने हैरतअंगेज कैच लपक लिया और उसके बाद संजीव गोयनका की खुशी देखने लायक थी.
केएल राहुल का हैरतअंगेज कैच
केएल राहुल ने दिल्ली की पारी के 9वें ओवर में कमाल कैच लपका. रवि बिश्नोई की गेंद पर शे होप ने गोली की रफ्तार से ड्राइव लगाया. बस गेंद हवा में थी और कवर्स एरिया में खड़े कप्तान राहुल ने गेंद को पकड़ने की कोशिश की. गेंद पहली बार में तो हाथ में नहीं आई लेकिन दूसरी कोशिश में राहुल ने फुल लेंग्थ डाइव लगाकर कैच लपक लिया. राहुल का ये एफर्ट देख सब हैरान रह गए और संजीव गोयनका अपनी सीट पर खडे़ होकर तालियां बजाने लगे.

Taken on the second attempt 😎
Partnership broken thanks to a Klassy catch 💪

राहुल की कप्तानी भी रही बेहतर
केएल राहुल की कप्तानी भी पिछले मैच से काफी बेहतर रही. राहुल ने दिल्ली के ओपनर मैगर्क को आउट करने के लिए स्पेशल फील्ड तैनात की और वो 0 पर आउट हो गए. हैदराबाद के खिलाफ राहुल की कप्तानी में काफी खामियां दिखी थी. वो मैच लखनऊ की टीम सिर्फ 9.4 ओवर में हार गई थी. लेकिन दिल्ली के खिलाफ मुकाबले ने कोई कमी नहीं छोड़ी और उन्होंने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया. लखनऊ को अब अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने हैं, तभी ये टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर पाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GST काउंसिल की आज अहम बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर!- भारत संपर्क| Job Tips for Freshers: रिज्यूमे से लेकर इंटरव्यू तक… इन 11 टिप्स से आसानी से…| Lokah Chapter 1 Controversy: मुश्किलों में फंसे ‘लोका चैप्टर 1’ के मेकर्स, ऐसा… – भारत संपर्क| Viral Video: फर्श पर कलाकारी दिखाकर बंदे ने बना खाने से भरी थाली, बारीकी देख उड़े…| PKL 2025: दबंग दिल्ली ने जीत के साथ खोला खाता, जयपुर ने भी पटना पाइरेट्स को… – भारत संपर्क