DC vs MI, WPL 2025 Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, … – भारत संपर्क

15 Mar 2025 07:15 PM (IST)
मुंबई इंडियंस का भी दमदार प्रदर्शन
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने भी दमदार प्रदर्शन किया था और 10 अंक के साथ वो दूसरे नंबर पर रही थी. एलिमिनेटर मुकाबले में उसने गुजरात जायंट्स पर 47 रनों की शानदार जीत के बाद फाइनल में एंट्री की थी.
15 Mar 2025 07:12 PM (IST)
टूर्नामेंट में दिल्ली का प्रदर्शन
मेग लैनिंग की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रुप स्टेज के दौरान वो 8 में से 5 मैच जीतकर टॉप पर रही थी और सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. इस दौरान उसने दो बार मुंबई को भी हराया.
15 Mar 2025 07:09 PM (IST)
7.30 बजे टॉस
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबले में 7.30 बजे टॉस किया जाएगा. वहीं 8 बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा.
15 Mar 2025 07:07 PM (IST)
कैसी होगी पिच?
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. फाइनल में एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है. ऐतिहासिक रूप से इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा मिलता है. यानि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चैंपियन बना सकता है.
15 Mar 2025 07:06 PM (IST)
टॉस होगा अहम
WPL 2025 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस मैदान पर अभी तक 3 मैच खेले गए हैं, और तीनों ही मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की जीत हुई है. इसलिए फाइनल में टॉस को अहम माना जा रहा है.