DCW vs UPW: शेफाली, लेनिंग ने दिखाया बल्ले का दम, यूपी वॉरियर्स हुई बेदम, द… – भारत संपर्क

0
DCW vs UPW: शेफाली, लेनिंग ने दिखाया बल्ले का दम, यूपी वॉरियर्स हुई बेदम, द… – भारत संपर्क

दिल्ली को मिली शानदार जीत. (PTI Photo)
शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लेनिंग की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विमंस प्रीमियर लीग के मैच में यूपी वॉरियर्स को हरा दिया. दिल्ली ने ये मैच नौ विकेट से अपने नाम किया. यूपी की टीम इस मैच में दिल्ली के सामने टिक नहीं सकी. पहले उसकी बल्लेबाजी ढेर हुई और टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए ये लक्ष्य आसान रहा. उसने 14.3 ओवरों में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शेफाली ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए. कप्तान लेनिंग ने भी उनका साथ दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी थी. लेनिंग ने 51 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. 119 के कुल स्कोर पर ही लेनिंग का विकेट गिरा नहीं तो दिल्ली की जीत 10 विकेट से तय थी.
यूपी की गेंदबाजी बेअसर
यूपी के गेंदबाजों के पास बचाने को ज्यादा स्कोर नहीं था. ऐसे में उन्हें चाहिए था कि कसी हुई गेंदबाजी करें और शुरुआती सफलता हासिल करें. लेकिन सोफी एकलेस्टन, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, ताहिला मैक्ग्रा जैसी इंटरनेशनल प्लेयर्स ये काम नहीं कर सकीं. शेफाली ने आते ही तूफान मचाना शुरू किया और इसके बाद उन्होंने रुकने के नाम नहीं लिया. नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान लेनिंग ने शेफाली का पूरा साथ दिया. उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने का काम किया ताकि शेफाली अपना खेल खेल सकें. दोनों की ये सूझबूझ यूपी पर भारी पड़ी और ये टीम मैच हार गई.
राधा-कैप ने कर दिया खेल
शेफाली की तूफानी बल्लेबाजी से पहले राधा यादव और मारिजाने कैप ने यूपी का बुरा हाल कर दिया. इन दोनों की गेंदबाजी यूपी की बल्लेबाजों के लिए भारी पड़ी. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कैप ने दिनेश वृंदा को बिना खाता खोले आउट कर दिया. उनका अगला शिकार ताहिला मैक्ग्रा बनीं. मैक्ग्रा एक रन बनाकर पांचवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हो गईं. टीम को कप्तान एलिसा हिली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन कैप ने उनको भी जल्दी पवेलियन भेज दिया. हिली 13 रन ही बना सकीं. टीम संकट में थी लेकिन विकेटों के गिरने का सिलसिला रुक नहीं रहा था. श्वेता सेहरावत ने एक छोर पर पैर जमाकर टीम को 100 के पार पहुंचाने में मदद की और टीम की लाज बचाई. श्वेता ने 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. ग्रेस हैरिस ने उनका साथ देने की कोशिश की लेकिन 17 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके. राधा ने श्वेता को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. राधा ने किरण नवगिरे और सोफी एकलेस्टन की पारी का भी अंत किया. राधा ने चार ओवरों में 20 रन देकर चार विकेट हासिल किए. कैप ने चार ओवरों में पांच रन देकर एक विकेट लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…