प्रभारी प्राचार्य की घर में मिली लाश, पास ही मिला खून से सना…- भारत संपर्क

0
प्रभारी प्राचार्य की घर में मिली लाश, पास ही मिला खून से सना…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बलौदा के डोंगरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य की खून से सनी हुई लाश गुरुवार शाम उनके ही घर में मिली। पास ही खून से सना हुआ एक तवा भी पड़ा हुआ मिला। फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट घटनास्थल पर जांच कर रही है। मोपका चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय मनोज कुमार चंद्राकर बलौदा के ग्राम डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य थे।

24 दिसंबर से उन्हें पड़ोसियों ने घर से बाहर निकलते नहीं देखा था। गुरुवार को जब उनके घर से बदबू उठने लगी तो कॉलोनी वासियों ने घर का दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि प्राचार्य का शव कमरे में पड़ा था। पास ही में खून से सना हुआ एक तवा भी पड़ा मिला। मोपका चौकी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट और फिंगरप्रिंट टीम को भी जांच के लिए बुला लिया। पता चला कि मृतक मनोज चंद्राकर ने गांव की कुछ संपत्ति बेचकर चिल्हाटी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान बनाया था, जहां वे परिवार के साथ रहते थे।

कुछ दिन पहले ही वे अपनी पत्नी और बच्चों को बलौदा के जर्वे गांव छोड़कर आए थे। घटना की सूचना पाकर उनका परिवार लौट आया है। प्रभारी प्राचार्य की हत्या किसने और क्योंकि यह पता नहीं चल पाया है। हालांकि रूपयो के लेनदेन की बात सामने आ रही है।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेलबर्न पहुंचे अजीत अगरकर, रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर हुआ ये बड़ा दावा – भारत संपर्क| Indore News: महिला भिखारी की ‘अमीरी’, झोले में मिले 40 पर्स; 45 हजार कैश…… – भारत संपर्क| गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| चीन ने बनाई ऐसी धाकड़ कार, स्पीड ब्रेकर पर भी नहीं गिरे बोनट पर रखे कांच के ग्लास,…| 12 घंटे ED की जांच, साथ लेकर निकली 3 बैग; ग्वालियर में ‘धनकुबेर’ सौरभ शर्मा… – भारत संपर्क