शराब दुकान के पास झाड़ियों में फंसा मिला शव- भारत संपर्क

0

शराब दुकान के पास झाड़ियों में फंसा मिला शव

कोरबा। जिले के बरमपुर नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शनिवार दोपहर को कोरबा विद्युत गृह से निकलने वाली नहर में बरमपुर अंग्रेजी शराब दुकान के पास यह शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।सर्वमंगला चौकी क्षेत्र की घटना है। राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। शव की स्थिति से अनुमान है कि यह करीब 3-4 दिन से पानी में था। नहर में पानी का स्तर कम होने के कारण शव पेड़ की झाड़ियों में फंस गया।स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। जहां शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है। मृतक ने काले रंग की टी-शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहन रखी है। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है। जिले के विभिन्न थानों के साथ-साथ सरहदी इलाकों में भी गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हादसा है या कोई अन्य मामला।घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मृतक की पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से डामन कुमार साहू ने खोला खुद का कंप्यूटर सेंटर – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘कौन हो?’ जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त पर जॉन अब्राहम को रोका गया, बाइक से आने की… – भारत संपर्क| IPL 2025: ‘दोस्त बने दुश्मन’… पुरानी टीमों के खिलाफ उतरेंगे ये 4 स्टार – भारत संपर्क| घर पर इन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाएं मेहंदी, गहरा आयेगा रंग| ‘अमेरिका को कौन चला रहा’, पाकिस्तान में बिरयानी खाते दिखे ‘Elon Musk’, हमशक्ल का…