जंगल में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश- भारत संपर्क
जंगल में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश
कोरबा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के वनांचल क्षेत्र जटगा चौकी के पास ग्राम पंचायत केशलपुर के आश्रित ग्राम तेंदूभाठा के जंगल में शाम लगभग 3.45 बजे किसान अपने खेत को देखने गया था। उसके खेत से 30 मीटर की दूरी पर जंगल की ओर से तेज दुर्गंध आ रही थी। दुर्गंध की वजह जानने किसान आगे बढ़ा तो पेड़ पर एक युवक की लाश लटकती नजर आई। किसान ने तत्काल केशलपुर के सरपंच धरम सिंह कंवर को इसकी जानकारी दी। इसकी सूचना जटगा चौकी प्रभारी को दी गई। जटगा चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की। मौके से बरामद मोबाइल से पता चला कि लडक़े का सोशल आईडी में नाम गुड्डू दीवान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक पता नहीं चल पाया है कि लडक़े का वास्तविक नाम क्या है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।