तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, हत्या कर लाश को तालाब में…- भारत संपर्क

सकरी थाना क्षेत्र के तालाब में एक व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान ग्राम सईदा निवासी जितेंद्र दुबे के रूप में हुई। जितेंद्र सोमवार सुबह से गायब था, जिसकी लाश तालाब में तैरती हुई मंगलवार को मिली। पुलिस ने दुर्घटना वश मौत होने की संभावनाओं के साथ उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन जांच के दौरान मृतक के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि जितेंद्र दुबे की हत्या की गई होगी। इधर परिजनों ने भी आरोप लगाया है कि जितेंद्र का पैसे के लेनदेन क्यों लेकर पुराना विवाद रहा है। हो सकता है इसी वजह से उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया हो। पुलिस हत्या की संभावनाओं के साथ आरोपियों की तलाश कर रही है।
error: Content is protected !!