डूबकर लापता युवक का मिला शव, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया…- भारत संपर्क

0

डूबकर लापता युवक का मिला शव, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था मृतक

कोरबा। रविवार को फूटामुड़ा पिकनीक स्पॉट में डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है। जिसके बाद से मौके पर बालको पुलिस पहुंच कर पंचनामा की कार्यवाही में जुट गई है। रविवार शाम युवक अपने दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था। इसी बीच वह पानी में डूब गया था, जहां रविवार को मृतक हरीश बरगे 28 वर्ष की तलाश की गई, मगर अंधेरा हो जाने एवं पानी की गहराई अधिक होने के कारण शव को प्राप्त नहीं किया जा सका था। सोमवार को एसडीआरएफ के नगर सेना के जवान टीम इंचार्ज गेंदलाल के नेतृत्व में सोमवार को घटना स्थल पर पहुंचें एवं शव की खोजबीन प्रारंभ की गई। सुबह 10 बजे के करीब एसडीआरएफ की टीम ने शव को पानी के भीतर से बाहर निकाल लिया जिसके बाद मौके पर पहुंचीं बालको पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । शव को बाहर निकालने में एसडीआरएफ से नगर सेना के जवानों में संतोष पटेल, अनवर, कमलेश, सुधीर, घनश्याम खूंटे, समार सिंह की विशेष भूमिका रही। साथ मे पिकनिक मनाने गए दोस्तो ने बताया कि रविवार को दोपहर को 1.30 बजे के करीब सभी दोस्त पिकनिक मनाने आए हुए थे जहा लौटते वक्त शाम 5 बजे के करीब मृतक हरीश पानी में नहाने के लिए छलांग लगाया, मगर वह बाहर न आ सका, जिससे उसकी पानी में डूबने से ही मौत हो गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क