बछड़े को रौंदकर मौत, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर बचाने का आरोप…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

जानवर भी नहीं करते ऐसा… बरेला में कार चालक की हैवानियत, बछड़े को तीन बार कुचलकर मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार पर धाराएं सामान्य
मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बरेला में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना में एक कार चालक की निर्दयता साफ दिखाई दे रही है। आरोपी चालक ने सड़क पर बैठे मासूम बछड़े को न केवल टक्कर मारी, बल्कि बार-बार गाड़ी आगे-पीछे कर उसे तीन बार कुचल दिया, जिससे मौके पर ही बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा नहीं, हत्या—लोगों की प्रतिक्रिया
घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग गुस्से में हैं। उनका कहना है कि “जानवर भी ऐसा नहीं करते, यह कोई हादसा नहीं बल्कि साफ-साफ हत्या है।” वीडियो देखने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
घटना कैसे हुई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह एक कार (क्रमांक CG 10 BX 5577) तेज रफ्तार से गुजर रही थी। तभी गाड़ी बछड़े से टकरा गई और बछड़ा कार के नीचे फंस गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि चालक ने गाड़ी रोककर बछड़े को निकालने के बजाय पहले उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा, फिर कार आगे-पीछे कर बार-बार बछड़े के ऊपर से चढ़ा दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बछड़ा तड़पते हुए कार के पहियों के नीचे पिसता रहा और अंततः उसकी मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, लेकिन धाराएं सामान्य

शिकायत पर भारतीय गौ क्रांति मंच, मुंगेली के अध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर जरहागांव पुलिस ने आरोपी कार चालक नवीन कारड़ा को गिरफ्तार किया और कार को जब्त कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने इस घटना को सामान्य सड़क दुर्घटना मानते हुए सिर्फ सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप
शिकायतकर्ता अभय सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराएं नहीं लगाई हैं। इससे साफ प्रतीत होता है कि पुलिस कहीं न कहीं आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।

बछड़े के मालिक की पहचान नहीं
घटना में कुचले गए बछड़े के मालिक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।