बेगूसराय: मुंडन में शामिल होने गए, नहाते वक्त गंगा में डूबे… 5 युवकों की…

0
बेगूसराय: मुंडन में शामिल होने गए, नहाते वक्त गंगा में डूबे… 5 युवकों की…

बेगूसराय में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे 6 लोग गंगा नदी में डूब गए. हादसे में 5 लोगों को मौत हो गई जबकि 1 का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. बचाए गए शख्स को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं 5 लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, घर में चीख-पुकार मची हुई है. डूबने वाले लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. डूबने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा बेगूसराय के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट का है. बरौनी गांव के रहने वाले युवक मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए सिमरिया गंगाघाट पहुंचे थे. मरने वालो में बरौनी निवासी रोहित कुमार (21), बाबू साहब (17), अजय कुमार (18), ओम मिश्रा (17), चंदन राम के 20 वर्षीय पुत्र कर्तव्य कुमार शमिल है. ये सभी लोग गांव के ही रहने वाले राजु कुमार के बेटे के मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए गए गंगाघाट पर पहुंचे थे.

नहाते वक्त गंगा में डूबे

डूबने वाले सभी युवक नहाते वक्त गंगा नदी में गहरे पानी में चले गए, जिसकी वजह से सभी डूब गए. वहां मौजूद नाविकों ने जब देखा तो उन्होंने रेस्क्यू की कोशिश की और एक शख्स को बचा लिया हालांकि बाकी 5 लोगों को नाविक बचा नहीं पाया. स्थानीय नाविकों के द्वारा एक युवक को बचाया गया जिसके बाद खोजबीन करते-करते एक के वाद पांच शव बरामद किए गए.

मुंडन में शामिल होने पहुंचे

चकिया थाना के पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि इस घटना में डूबने से कुल 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं घटना के संबंध में ग्रामीण सुबोध कुमार ने बताया कि मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए सभी लोग सिमरिया घाट गए थे. युवक पुरान पाया के पास नहाने लगे. इसी दौरान युवक डूब गए जिसमें एक युवक को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया. बचाए हुए शख्स ने ही बताया कि गंगा में और भी लड़के डूबे हैं. मछुआरों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू जारी रखा. जिसके बाद 5 शवों को बरामद किया गया.

रिपोर्ट- बबलू राय/बेगूसराय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेटिनॉल को यूज करने से पहले इससे जुड़ी ये 7 बातें जरूर जान लें| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क