ट्रेन से गिरकर युवक की मौत- भारत संपर्क
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
कोरबा। धाराखोह रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। कोरबा का रहने वाला युवक भोपाल से मजदूरी कर अपने गांव लौट रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए रवाना किया। कोरबा निवासी अनिल पिता राजकुमार रजक भोपाल से मजदूरी कर कोरबा लौट रहा था। उसका शव धाराखोह स्टेशन के समीप पड़े होने की सूचना मिली थी। शव क्षत-विक्षत हो गया था। कपड़े में मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान की गई। युवक के परिजनों को सूचना मिली तो वह बैतूल आ गए। उन्होंने बताया किस ट्रेन से युवक गिरा है, यह जांच में सामने आएगा।