मारपीट में घायल युवक की हुई मौत- भारत संपर्क

0

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने के बजाय आपसी समझौता करा लिया गया। अब युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद मामले का खुलासा हुआ है। करतला थानांतर्गत ग्राम चोरभ‌ट्टी में अर्जुन सिंह राठिया 38 वर्ष निवास करता था। वह खेती किसानी का काम कर पत्नी टेनकुंवर व तीन बच्चों का पालन पोषण करता था। गांव के एक सनकी युवक ने उस पर लाठी से हमला कर दिया था। जिसके कारण अर्जुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाए बैठक आयोजित कर दोनों पक्षों के बीच ईलाज कराने की शर्त पर सुलह नामा करा दिया गया। घटना के करीब 4 माह बाद लगभग सप्ताह भर पूर्व अर्जुन के चेहरे में सूजन आ गया। उसके दांत और जबड़े में असहनीय दर्द होने लगा। पहले तो निजी अस्पताल में ईलाज कराया गया, इसके बाद अर्जुन को करतला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से 13 सितंबर को मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज अस्पताल में ईलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अर्जुन के चेहरे में लगी चोट के कारण जबड़ा संक्रमित हो गया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM मोदी संग सलमान खान ने जब उड़ाई पतंग, वायरल वीडियो के बारे में ये बातें नहीं… – भारत संपर्क| खेत में छिपा दिए थे 2 लाख रुपये, फिर पुलिस को बताया-बदमाश लूट ले गए रकम, कै… – भारत संपर्क| एक हफ्ते तक दिल्ली में बारिश की टेंशन नहीं… UP से बिहार तक बरसेंगे बादल,…| RBI ने पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए जारी की गाइडलाइन, नहीं…- भारत संपर्क| Raigarh: अग्रोहा भवन में आज से दिखेगी अग्र समाज की सामाजिक,पारंपरिक और एकता की झलक – भारत संपर्क न्यूज़ …