दिग्गज क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन, भारतीय क्रिकेट को लगा गहरा सदमा, … – भारत संपर्क

0
दिग्गज क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन, भारतीय क्रिकेट को लगा गहरा सदमा, … – भारत संपर्क

अंशुमान गायकवाड़ 71 साल के थे.Image Credit source: PTI
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वो 71 साल के थे. अंशुमान गायकवाड़ पिछले काफी वक्त से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और लंदन में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन एक वक्त में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करने वाला ये दिग्गज बल्लेबाज जिंदगी की जंग में हार गया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अंंशुमान गायकवाड़ के निधन पर दुख जताते हुए इसे भारतीय क्रिकेट के लिए सदमा बताया.
1970-80 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे अंशुमान गायकवाड़ का लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था. इस इलाज में उनकी आर्थिक मदद के लिए पूर्व कप्तान कपिल देव और संदीप पाटिल जैसे उनके साथियों ने बीसीसीआई से अपील की थी. इसके बाद बीसीसीआई ने 14 जुलाई को गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ का ऐलान किया था.
मोदी-शाह ने जताया दुख
लंदन में इलाज के बाद पिछले महीने ही गायकवाड़ देश वापस लौटे थे और मुंबई के अपने घर में रह रहे थे. यहीं बुधवार 31 जुलाई को इस बीमारी से 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. गायकवाड़ के निधन की खबर आते ही भारतीय क्रिकेट में मातम पसर गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर उनके निधन पर शोक जाहिर किया. शाह ने गायकवाड़ के निधन को पूरे क्रिकेट के लिए दुखद बताते हुए उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

My deepest condolences to the family and friends of Mr Aunshuman Gaekwad. Heartbreaking for the entire cricket fraternity. May his soul rest in peace🙏
— Jay Shah (@JayShah) July 31, 2024

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अंशुमान गायकवाड़ की कोचिंग में खेल चुके सौरव गांगुली भी इस खबर से टूट गए. उन्होंने अपने ‘अंशु भाई’ के निधन की खबर को बेहद दुखद बताते हुए आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

RIP Anshu bhai .. terrible terrible news pic.twitter.com/cdR7FvJDf4
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 31, 2024

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंशुमान गायकवाड़ के निधन से बेहद दुखी हो गए. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए अंशुमान गायकवाड़ को एक ‘गिफ्टेड प्लेयर’ और शानदार कोच बताया और कहा कि उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

Shri Anshuman Gaekwad Ji will be remembered for his contribution to cricket. He was a gifted player and an outstanding coach. Pained by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2024

कैसा रहा गायकवाड़ का करियर?
23 सितंबर 1952 को मुंबई में जन्मे अंशुमान गायकवाड़ ने 1974 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 1985 तक उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले. गायकवाड़ ने इस 40 टेस्ट मैचों में 30 की औसत से 1985 रन बनाए, जिसमें 201 रन के हाई स्कोर के साथ 2 शतक और 10 अर्धशतक थे. पाकिस्तान के खिलाफ जालंधर टेस्ट में उन्होंने 201 रन की पारी खेली थी. वहीं 15 वनडे मैचों में उन्होंने 269 रन बनाए थे. अंशुमान घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते थे. कुल मिलाकर उन्होंने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41 की औसत से 12136 रन बनाए.
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी भी उठाई. वो 1998 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे और 2000 तक इस पद पर बने रहे थे. उनके कार्यकाल में ही अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे. वहीं शारजाह में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए भारत को कोका-कोला कप जिताया था. साथ ही 2000 की नॉक आउट ट्रॉफी में टीम इंडिया रनर-अप रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…