नाबालिक कार चालकों के रूप में सड़क पर सरपट दौड़ रही मौत, …- भारत संपर्क

0
नाबालिक कार चालकों के रूप में सड़क पर सरपट दौड़ रही मौत, …- भारत संपर्क

शनिवार दोपहर बिलासपुर कर्बला भाजपा कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त कार सड़क किनारे मौजूद एक दुकान में जा घुसी। कार को नाबालिग चल रहा था।

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कर्बला भाजपा कार्यालय के सामने पलट गई। कार के पलटते ही उसके एसी के सामने चेंबर से धुआं निकालने लगा। शनिवार दोपहर को कर्बला, भाजपा कार्यालय के सामने एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार तेजी से आई, जिसका चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और पलटने के बाद फिसलते हुए कार उपहार कार्ड कलेक्शन में घुस गई। कार के अंदर तीन नाबालिग मौजूद थे, जिसमें से दो दुर्घटनाग्रस्त कार से निकल कर भाग खड़े हुए, तो वही नाबालिक चालक कार में ही फस गया। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसी तरह कार को सीधा किया। फिर कार को बंद कर घायल चालक को कार से निकाला, जिसे डायल 112 की मदद से अस्पताल भेजा गया है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में सवार नाबालिक लड़के कश्यप कॉलोनी के रहने वाले है। दुर्घटनाग्रस्त कार किसी और का है, जिसे वैभव नाम का नाबालिग चला रहा था, जिसके दोस्त भी कार में मौजूद थे। दुर्घटनाग्रस्त कार में से गुटका, जर्दा और महंगा सिगरेट भी मिला है। पांच गियर वाली यह कार अपनी पूरी रफ्तार पर थी। बीजेपी कार्यालय के पास बाइक और एक दूसरे कार को ठोकर मारने के बाद वह तीन से चार बार पलट गई।

इधर कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे मौजूद दुकान में जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें किसी की जान भी जा सकती थी। आपको याद होगा कि ऐसे ही नाबालिग कार चालक द्वारा दुर्घटना को अंजाम दिए जाने पर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास एक छात्रा की जान चली गई थी और दर्जन भर लोग घायल हुए थे । जाहिर है बिना लाइसेंस के नाबालिग कार चला रहे थे, जिस कारण यह दुर्घटना घटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क| डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क| NDA गठबंधन में ‘ऑल इज वेल’, प्रियंका गांधी ने बिहारियों का उड़ाया…| चक्रधर समारोह 2025: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…