करवा चौथ पर इन बैक हैंड मेहंदी डिजाइन से सजाएं हाथ, सभी करेंगे तारीफ

अगर करवा चौथ पर आप फुल हैंड मेहंदी लगवाना चाह रही हैं तो बैड हैंड के लिए इस मेहंदी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. ये डिजाइन काफी सुंदर लग रहा है. इसमें फूल, जाली और कई तरह के डिजाइन से थ्री डी मेहंदी डिजाइन बनाया गया है. ( Credit : avantimehendiart )