दीपचंद बोथरा का देहावसान, आज 13 सितंबर को होगी अंत्येष्टि – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ । शहर की पुरानी बस्ती स्थित केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के समीप शिवनगर निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी गणेशमल सेठिया के ससुर दीपचंद बोथरा (सुपुत्र स्व. रावत मल जी बोथरा) का 12 सितंबर की सुबह लगभग साढ़े 5 बजे निधन हो गया। वे 87 साल के थे। मिलनसार, मृदुभाषी और परोपकारी प्रवृत्ति के श्री बोथरा अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। कल 13 सितंबर की सुबह 9 बजे मोहनलाल सेठिया के निवास स्थान शिवा नगर से उनकी शवयात्रा निकलेगी। जूटमिल के कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।