एनटीपीसी हॉस्पिटल परिसर में घुसा हिरण, वन विभाग ने किया सफल…- भारत संपर्क
एनटीपीसी हॉस्पिटल परिसर में घुसा हिरण, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
कोरबा। एनटीपीसी हॉस्पिटल परिसर में जंगल से भटकर एक हिरण आ पहुंचा। जिस पर नजर पड़ी तो स्टाफ द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद हिरण का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। देर रात एनटीपीसी हॉस्पिटल में एक हिरण देखे जाने की खबर मिलने के बाद वन विभाग कटघोरा और छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की संयुक्त टीम ने डीएफओ कटघोरा के नेतृत्व में बारासिंघा का सफल रेस्क्यू किया। विज्ञान सभा की टीम के नेतृत्व में अक्षय कुमार एंथोनी, सागर साहू, रघु सिंह, विक्रम सिंह और निधि सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।पुलिस विभाग और वन विभाग श्रीमान वन मंडल अधिकारी कटघोरा, उपवन मंडला अधिकारी पाली के निर्देशन पर वन, पुलिस विभाग के सहयोग से हिरन को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया और उसे वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।