जख्मी हालत में मिला हिरण, ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना- भारत संपर्क

0

जख्मी हालत में मिला हिरण, ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना

कोरबा। गर्मी की शुरुआत के साथ ही वन्य प्राणी पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं। जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार नामक गांव में एक हिरण को जख्मी हालत में देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। पशु चिकित्सक द्वारा घायल हिरण का इलाज किया गया है। बताया जा रहा है की वन से भटके हिरण को कुत्तों द्वारा दौड़ा कर काटा जा रहा था, ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को एक घर में सुरक्षित रखने ले आए। जिसके बाद वन अमले को सूचना दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए जनता ने दिए…- भारत संपर्क| पूर्व नेता प्रतिपक्ष व मेयर इन काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्य…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारियों को…- भारत संपर्क| PM मोदी ने ज्वाइन किया Truth Social, उनके दोस्त Trump से है खास कनेक्शन – भारत संपर्क| इस गांव से 14 बच्चे UP पुलिस में भर्ती, दिव्यांग पिता के 2 बेटे पहनेंगे वर्… – भारत संपर्क