जख्मी हालत में मिला हिरण, ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना- भारत संपर्क

0

जख्मी हालत में मिला हिरण, ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना

कोरबा। गर्मी की शुरुआत के साथ ही वन्य प्राणी पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं। जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार नामक गांव में एक हिरण को जख्मी हालत में देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। पशु चिकित्सक द्वारा घायल हिरण का इलाज किया गया है। बताया जा रहा है की वन से भटके हिरण को कुत्तों द्वारा दौड़ा कर काटा जा रहा था, ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को एक घर में सुरक्षित रखने ले आए। जिसके बाद वन अमले को सूचना दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ex-MLA का भाई, 6 यूनिवर्सिटी में चांसलर और खुद का एक कॉलेज… ओमान के नकली … – भारत संपर्क| ना बीमा, ना पॉल्यूशन… बिना हेलमेट के भी चलाई स्कूटी, तेज प्रताप का कटा…| IPL में विराट कोहली कर सकते हैं वो कमाल, जो कोई भारतीय T20 क्रिकेट में नहीं… – भारत संपर्क| Assam Police Constable Admit Card: असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कल…| Sikandar पर आया झन्नाटेदार अपडेट, अब जाकर सलामन खान की फैन आर्मी लेगी राहत की… – भारत संपर्क