‘घर’ में ही ट्रंप से मिली हार, फिर भी पीछे हटने को तैयार नहीं निक्की हेली, सपोर्टर्स… – भारत संपर्क

0
‘घर’ में ही ट्रंप से मिली हार, फिर भी पीछे हटने को तैयार नहीं निक्की हेली, सपोर्टर्स… – भारत संपर्क
'घर' में ही ट्रंप से मिली हार, फिर भी पीछे हटने को तैयार नहीं निक्की हेली, सपोर्टर्स से किया ये वादा

निक्की हेली

अमेरिका में इस साल के आखिरी महीनों में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है जिसमें जो बिडेन के सामने चुनाव में खड़े होने के लिए उम्मीदवार की लड़ाई जनवरी से ही शुरू हो गई थी. इस लड़ाई में निक्की हेली और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं. हाल ही में साउथ कैरोलिना में हुए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की.

आयोवा, न्यू हैम्पशायर, नेवादा, यूएस वर्जिन आइलैंड्स और साउथ कैरोलिना में अब तक सभी पांच मुकाबलों में ट्रंप का दबदबा रहा है. इसके बावजूद भी निक्की हेली ने इस दौड़ से पीछे हटने से इनकार कर दिया है. हेली ने कहा कि मैंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि साउथ कैरोलिना में चाहे कुछ भी हो जाए, मैं राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ती रहूंगी. मैं अपने शब्दों पर कायम रहने वाली महिला हूं. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की इस रेस में डोनाल्ड ट्रंप, निक्की हेली, रामास्वामी और रॉन डेसेंटिस शामिल हुए थे, जिसमें से रामास्वामी और रॉन डेसेंटिस रेस से बाहर हो गए. अब निक्की एकमात्र नेता थीं, जो ट्रंप को चुनौती दे रही थीं, लेकिन इस चुनाव को हारने के बाद निक्की के राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने की उम्मीद जताई जाने लगी है.

ये भी पढ़ें

गृह राज्य में मिली मात

हालांकि बता दें निक्की हेली साल 2010 में साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं और यह उनका गृह राज्य है. निक्की को उम्मीद थी कि उनको यहां भरपूर समर्थन मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप पर कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, इन सबके बावजूद ट्रंप ने साउथ कैरोलिना में भी अपनी जीत का परचम लहरा दिया. निक्की हेली ने 24 फरवरी को अपने समर्थकों से वादा किया कि वह दौड़ में बनी रहेंगी.

‘सुपर ट्यूजडे’ है आखिरी मौका

ओपिनियन पोल की मानें तो हेली ने चुनाव में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसे लेकर हेली ने कहा कि वह 5 मार्च को होने वाले ‘सुपर ट्यूजडे’ को होने वाली लड़ाई में भाग लेंगी. सुपर ट्यूजडे में हेली के लिए इस रेस को पलटने का आखिरी मौका है. 5 मार्च को 15 राज्यों और एक अमेरिकी क्षेत्र में रिपब्लिक पार्टी के लोग मतदान करेंगे. हेली ने चार्ल्सटन में एक वॉच पार्टी में समर्थकों से कहा, “मैं आभारी हूं कि अभी हमारी कहानी का अंत नहीं हुआ है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| ट्रक संचालन में झेलना पड़ रहा भारी आर्थिक घाटा, भाड़ा दर में…- भारत संपर्क