Dehumidifier vs Air Purifier: डीह्यूमिडिफायर या एयर प्यूरीफायर आपको क्या लगवाना… – भारत संपर्क

0
Dehumidifier vs Air Purifier: डीह्यूमिडिफायर या एयर प्यूरीफायर आपको क्या लगवाना… – भारत संपर्क
Dehumidifier vs Air Purifier: डीह्यूमिडिफायर या एयर प्यूरीफायर आपको क्या लगवाना चाहिए?

Dehumidifier Vs Air Purifier

इन दिनों नमी, चिपचिपाहट और पसीने से लोग परेशान हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए कोई डिवाइस लगवाने का प्लान कर रहे हैं? या डीह्यूमिडिफायर और एयर प्यूरीफायर को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये जनकारी आपका कंफ्यूजन दूर कर देगी. यहां हम आपको बताएंगे कि आपको घर में कौन-सा डिवाइस लगवाना पड़ेगा. किसे फिट कराने के बाद आपको राहत मिलेगी.

डीह्यूमिडिफायर और एयर प्यूरीफायर दोनों ही हवा की क्वालिटी में सुधार करने के लिए होते हैं, लेकिन ये दोनों ही अलग-अलग काम करते हैं. इन दोनों में क्या अंतर है इसके बारे में नीचे पढ़ें.

डीह्यूमिडिफायर क्या है और कैसे काम करता है?

डीह्यूमिडिफायर का काम हवा में जो नमी है उसे हटाता रहे. अब सवाल ये आता है कि ये काम कैसे करता है तो इसमें लगी ठंडी कॉइल हवा को ठंडा करती है, जिससे पानी की बूंदें बनती हैं, जिन्हें बाद में कलेक्ट किया जाता है. ये नमी के लेवल को कम करता है, इससे आप मोल्ड, फफूंदी और एलर्जी से बच सकते हैं. इसे आप अपने घर के नम कमरों, जैसे बाथरूम, बेसमेंट और लॉन्ड्री रूम में लगा सकते हैं. ये लकड़ी के फर्नीचर और फोटो आदि को नुकसान से बचा सकता है.

ये भी पढ़ें

एयर प्यूरीफायर ऐसे काम करता है

एयर प्यूरीफायर का काम होता है हवा से धूल, गंदगी, एलर्जी, हार्मफुल पार्टिकल्स को हटाता है. ये अलग-अलग तरह के फिल्टर का यूज करके काम करता है. जैसे HEPA फिल्टर, कार्बन फिल्टर में काम करता है.

ये उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है जिन्हें एलर्जी, अस्थमा या कोई और सांस की समस्याएं हैं. अगर आपके घर में कोई सिगरेट वगैरह पीता है या आपके एरिया पॉल्यूशन ज्यादा है तो आपको घर में एयर प्यूरीफायर लगवाना चाहिए. ये हवा की क्वालिटी को काफी हद तक क्लीयर कर देता है.

कौनसा खरीदें?

इन दोनों में से आपको कौन-सा सलेक्ट करन चाहिए ये आपकी जरूरत पर डिपेंड करता है. अगर आप नमी को हटाना चाहते हैं तो डीह्यूमिडिफायर लगा सकते हैं. वहीं अगर आप पॉल्यूटेड हवा से छुटकारा चाहते हैं और साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं तो एयर प्यूरीफायर बहेतर साबित होगा.

लेकिन अगर आपको दोनों समस्याओं से मुक्ति पानी है तो आप मार्केट में मौजूद डीह्यूमिडिफायर और एयर प्यूरीफायर का कॉम्बीनेशन सलेक्ट कर सकते हैं ये एक साथ काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Video: बैटिंग करना भूली ये बल्लेबाज, भारतीय बॉलर के कहर का दिखा असर, अकेले … – भारत संपर्क| जल स्रोतों की सफाई जारी रहे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को सफल बनाएं CM मोह… – भारत संपर्क| Raigarh News: पौधे की वंदना कर किया गया पौधारोपण…थवाईत महिला…- भारत संपर्क| *जनदर्शन कार्यक्रम: समस्याओं के त्वरित निराकरण से लोग हुए…- भारत संपर्क| Raigarh News: दंतैल हाथियों ने दो मकानों को पहुंचाया…- भारत संपर्क