दिल्ली कैपिटल्स के कोच को मिली नई नौकरी, IPL 2025 छोड़कर जाएगा अमेरिका? – भारत संपर्क

0
दिल्ली कैपिटल्स के कोच को मिली नई नौकरी, IPL 2025 छोड़कर जाएगा अमेरिका? – भारत संपर्क

दिल्ली कैपिटल्स के कोच अमेरिका की सिएटल ऑर्कास टीम के साथ जुडे़. (Photo: PTI)
IPL 2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. वहीं 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगी. लेकिन इससे पहले टीम के बॉलिंग कोच मुनफ पटेल को नई नौकरी मिल गई है. दरअसल, अमेरिका का टी20 टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की टीम सिएटल ऑर्कास ने नए सीजन के लिए अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि क्या मुनफ पटेल दिल्ली कैपिटल्स को बीच में ही छोड़कर अमेरिका चले जाएंगे?
MLC के लिए छोड़ेंगे IPL?
22 मार्च से 25 मई तक IPL 2025 खेला जाएगा. दूसरी ओर MLC 2025 की शुरुआत जून में होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि मुनफ पटेल अमेरिका तो जाएंगे लेकिन इसके लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वो सिएटल ऑर्कास की टीम से जुड़ जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और सिएटल ऑर्कस, दोनों ही टीमों में जीएमआर ग्रुप की हिस्सेदारी है.

A World Cup winning pacer to guide our bowlers — Munaf Patel is our new bowling coach 🔥#SeattleOrcas #MLC2025 #AmericasFavoriteCricketTeam pic.twitter.com/U1nN4XaEQg
— Seattle Orcas (@MLCSeattleOrcas) March 16, 2025

इस तरह मुनफ एक तरह से डीसी फ्रेंचाइजी के इकोसिस्टम का हिस्सा हैं. उनके साथ मैथ्यू मॉट टीम के हेड कोच होंगे रहेंगे, जबकि वेणुगोपाल राव डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर काम करेंगे. तीनों के पास आईपीएल और एमएलसी दोनों में एक साथ काम करने का अनुभव है. वहीं इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयन बेल सिएटल ऑर्कास के साथ बैटिंग कोच तौर पर जुड़ गए हैं.
मुनफ को लंबा अनुभव
मुनफ पटेल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ का भी हिस्सा रह चुके हैं. इससे पहले वो ILT20 में दुबई कैपिटल्स के साथ भी बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं. वो भी डीसी फ्रेंचाइजी की ही टीम है. इससे साफ पता चलता है कि वो इस फ्रेंचाइजी के साथ लंबे समय से लीग क्रिकेट की कोचिंग में जुड़े हुए हैं.
उन्हें आईपीएल, घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का भी लंबा अनुभव रहा है. उन्होंने आईपीएल में 63 मैच खेले, जिसमें 7.51 की इकॉनमी रही और 74 विकेट चटकाए. मुनफ ने भारतीय टीम की ओर 70 वनडे मैचों में 86 विकेट लिए थे. 2011 वनडे वर्ल्ड कप की जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी. हालांकि, वो सिर्फ 13 टेस्ट मैच ही खेल सके, जिसमें 25 विकेट हासिल किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की रेस में उतरा भारत, लिय… – भारत संपर्क| वो फिल्म जिसने फ्लॉप होने के बाद में गिनीज बुक में बनाई थी जगह, एक्टर ने किया था… – भारत संपर्क| नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक युद्ध: बस्तर भयमुक्त होगा, 2026 तक नक्सलवाद का संपूर्ण खात्मा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, जानें क… – भारत संपर्क| राष्ट्रगान के वक्त सीएम नीतीश कुमार ने की बात, अब RJD ने साधा निशाना