3 ओवर में 4 कैच ड्रॉप, फील्डिंग में हुई दिल्ली कैपिटल्स की दुर्दशा | axar p… – भारत संपर्क

अक्षर पटेल ने छोड़े दो कैच. (Photo: AFP)
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 12 मई को IPL 2024 का 62वां मुकाबला खेला गया. दोनों ही टीमों के लिए ये ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला था. इस मैच को हारते ही दिल्ली के लिए प्ले ऑफ का रास्ता लगभग बंद हो जाता जबकि बेंगलुरु भी इस मैच को हारते ही सीधे बाहर हो जाती. लेकिन इस मुकाबले में RCB के बल्लेबाजों के भाग्य ने खूब साथ दिया. बेंगलुरु के विल जैक्स और रजत पाटीदार को इस मैच में दो-दो मौके मिले. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीन ओवर के भीतर ही उनके चार कैच छोड़ दिए.
दिल्ली की खराब फील्डिंग
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 मैच में 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. उसके लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने जरूरी हैं. कप्तान ऋषभ पंत पहले ही एक मैच के बैन की सजा झेल रहे थे. इसके बाद अपने नए कप्तान अक्षर पटेल के साथ उतरी दिल्ली की फील्डिंग ने बहुत निराश किया. टीम ने तीन ओवर्स के भीतर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे विल जैक्स और रजत पाटीदार के चार कैच छोड़ दिए. इसमें दो कैच तो खुद अक्षर पटेल ने छोड़ा, फिर एक कैच शे होप और एक ट्रिस्टियन स्टब्स ने टपका दिया. इसके बाद पाटीदार ने अर्धशतक जड़ दिया, जबकि जैक्स ने भी 41 रन ठोक डाले.
ये भी पढ़ें
Axar Patel drops Will Jacks.
Shai Hope drops Rajat Patidar.
2 catches dropped in the same over! 😵💫#IPL2024 #RCBvDC pic.twitter.com/w4InErkrYQ
— OneCricket (@OneCricketApp) May 12, 2024
दरअसल, 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर गुगली फेंकी, जो विल जैक्स को समझ नहीं सके. उन्होंने गेंद को अक्षर पटेल के हाथों में मार दिया, लेकिन वो कैच नहीं पकड़ सके. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर पाटीदार ने गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की. लेकिन वो लॉन्ग ऑन पर कुलदीप की फिरकी में फंस गए. लेकिन शे होप ने हाथ में आए आसान कैच को टपका दिया. अगले ही ओवर में जैक्स ने फिर मौका दिया लेकिन स्टब्स इसे लपक नहीं सके. 10वें ओवर की पहली गेंद पर भी पाटीदार के कैच का मौका बना, दिल्ली ने उसे भी गंवा दिया.
Axar Patel with a brilliant catch 👌#DC dismiss both set batters 🙌 #RCB reach 138/4 after 15 overs
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/xVOBrOThxd
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
नहीं हुआ बड़ा नुकसान
दिल्ली के लिए सबसे राहत के लिए बात यही रही कि दोनों बल्लेबाज ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सके. दिल्ली ने 94 के स्कोर पर पहला कैच छोड़ा था. इसके बाद पाटीदार और जैक्स 44 रन ही जोड़ सके. दिल्ली के गेंदबाजों ने 137 के स्कोर तक जाते-जाते बेंगलुरु के इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. दोनों बल्लेबाजों का शानदार कैच पकड़कर कप्तान अक्षर पटेल ने छुटे हुए कैच की भरपाई कर दी.