दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, फिर नहीं खुला यूपी वॉरियर्स क… – भारत संपर्क

0
दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, फिर नहीं खुला यूपी वॉरियर्स क… – भारत संपर्क

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत. (फोटो- Pankaj Nangia/Getty Images)
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का छठा मैच यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच काफी कांट की टक्कर देखने को मिली और मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत हासिल करने में कायमाब रही. इसी के साथ दिल्ली एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट आई है. लेकिन यूपी वॉरियर्स को अभी भी सीजन की पहली जीत का इंतजार है. यूपी वॉरियर्स को सीजन के अपने शुरुआती मुकाबले में भी हार झेलनी पड़ी थी.
यूपी वॉरियर्स ने अच्छी शुरुआत का नहीं उठाया फायदा
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो इस सीजन में एक ट्रेंड सा बन गया है. हालांकि टॉस हारने के बाद भी यूपी वॉरियर्स की टीम को अच्छी शुरुआत मिली. किरण प्रभु नवगिरे और दिनेश वृंदा के बीच पहले विकेट के लिए एक तूफानी साझेदारी देखने को मिली. इन दोनों बल्लेबाजों ने 5.5 ओवर में ही 66 रन जोड़ दिए. लेकिन उसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी.
इस दौरान किरण नवगिरे ने 27 गेंदों पर 188.88 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं, श्वेता सहरावत ने 37 रनों का योगदान दिया. चिनेल हेनरी ने भी एक विस्फोटक पारी खेली और 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए. दूसरी ओर एनाबेल सदरलैंड दिल्ली की सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, मैरिजान कैप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मणि को 1-1 सफलता मिली.
मेग लैनिंग ने खेली कप्तानी पारी
167 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मेग लैनिंग ने अपनी टीम के लिए एक कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर 140.81 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. वहीं, शेफाली वर्मा ने भी 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि जेमिमा रोड्रिग्स बिना खाता खोले आउट हुईं. इसके बाद एनाबेल सदरलैंड और मैरिजान कैप्प के बीच मैच विनिंग साझेदारी देखने को मिली. एनाबेल सदरलैंड ने 35 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए और मैरिजान ने 17 गेंदों पर 29 रन ठोके. इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली की टीम 1 गेंद रहते इस टारगेट को हासिल करने में कामयाब रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क| सिनेमाहॉल ने दिया अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का ऑफर, ड्रम लेकर पहुंच गए लोग; VIDEO वायरल| UP Education Budget 2025: 1 लाख करोड़ रुपए से यूपी के एजुकेशन सेक्टर को मिलेगी…| Ryan Rickelton Century: रायन रिकल्टन ने जड़ा बेहद खास शतक, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 61वें जन्मदिवस पर अपनी माता से लिया…- भारत संपर्क